Vastu Tips: पुरानी झाड़ू का क्या करे ?
झाड़ू को घर पर साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन झाड़ू से जुड़ी कुछ गलत वास्तु से घर पर दरिद्रता का कारण बन सकता है
बोहत से लोग पुरानी ओर टूटी हुई झाड़ू को घर पर महीनों तक रखते है ऐसा करना अशुभ माना जाता है
तो चलिए जानते है की पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए
पुरानी झाड़ू को ध्यानपूर्वक समाहित करें:
पुरानी झाड़ू को ध्यानपूर्वक खुले स्थान पर समाहित करें, ताकि नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकाला जा सके।
उन्नत धार्मिक स्थलों में रखें:
पुरानी झाड़ू को किसी उन्नत धार्मिक स्थलों में बांधें, जैसे मंदिर या पार्क, ताकि घर की ऊर्जा में सकारात्मकता आए
स्वच्छ रखें:
झाड़ू को ध्यानपूर्वक स्वच्छ रखें, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी और वातावरण शुद्ध रहेगा।
ध्यान रखे किसी भी विशेष जानकारी के लिए अपने विशेषज्ञों से संपर्क करे
घर पर नजर आए ये 5 बदलाव तो समज ले दस्तक देने वाली है गरीबी
यह भी पढ़े
Learn more