जानवरों के बारे मे 10 मजेदार फैक्ट्स जो आपको शायद ही पता होंगे
क्या आपको पता है धरती का सबसे बड़ा जानवर जिराफ़ सबसे कम समय तक सोने वाला जानवर है ये 24 घंटों मे सिर्फ 30 से 1 घंटे तक ही सोता है
दुनिया मे एक ऐसी भी मछली है जिसके दांत एकदम इंसानों की तरह होते है इस मछली का नाम Pacu fish है
शेर घास नहीं कहते ये तो आपको पता ही होगा लेकिन जब इनको पेट मे जलन या कुछ अन्य समस्या होती है तो ये घास खा लेते है जिससे इनको उल्टी हो जाती फिर जो भी जहरीला पदार्थ है वो बाहर निकल जाता है
बिल्लियाँ इकलौती ऐसी जानवर है जो मीठे का स्वाद नहीं ले सकते क्यूंकि इनमें Sweet Taste Receptor मौजूद नहीं होते।
Firehawks एक ऐसे पक्षी जो जंगलों मे आग लगाने का काम करते है इनको अगर काही भी छोटी आग की चिंगारी दिख जाए तो छोटी लकड़ियों की मदत से जंगलों मे आग लगा देते है
शाकाहारी जानवर अपने मुह से पानी पीते है जबकि मासाहारी जानवर अपने जीभ से पानी पीते है
क्या आप जानते है हाथी धरती का एकलोता ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता है
कोक्करोंच एक ऐसे जीव है जिनके सिर काटने से भी यह कई हफ्तों तक जिंदा रह सकते है