Money Plant, जैसा नाम वैसा ही काम सोच कर या किसी वास्तुविध की सलाह पर आपने भी अगर यह पोधा लगाने का सोच है तो यह पोस्ट आपको अवश्य पढ़ना चाहिए, अमूमन यह माना जाता है की मनी प्लांट लगाने से आर्थिक फायदा होता है और घर में समृद्धि बढ़ती है, अगर शुभ अशुभ की बात करें तो इस पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता है और यही सोच कर इसे लोग घरों और दुकानों में लगाते है।
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ आवश्यक वास्तु टिप्स जिसको जानकार मनी प्लांट लगाना शुभ होता है और अगर इसमे असावधानी हुई तो फिर मनी प्लांट लगाना आपके के लिए नुक्सानदायी या समस्या का कारक भी बन सकता है।
सही दिशा का चयन, सबसे पहला कदम
वास्तु में दिशा का अपना महत्व है, जब भी घर में मनी प्लांट लाए तो उसको दक्षिण पूर्वी दिशा में ही लगाए जिससे की इसका सही प्रभाव घर पर पड़े, भूल से भी मनी प्लांट को उत्तर पूर्व दिशा में ना लगाए, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ जाती है और आर्थिक स्तिथि भी प्रभावित होने लगती है।
उचित जगह, उचित परिणाम
चुकी मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे ज्यादा सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इसे संभवतः घर के अंदर ही लगाया जाना चाहिए। वास्तु के हिसाब से भी घर के बाहर लगाया हुआ मनी प्लांट अशुभ होता है और इसका एक कारण बाहरी गर्मी के वातावरण में इसका सुखना भी है ।
जमीन से ऊंचाई, रखरखाव निर्देश
जैसे जैसे मनी प्लांट बढ़ने लगता है उसकी लताएं और पत्ते भी बढ़ते है, वास्तु के अनुसार बढ़ती और लहलहाती लताएं शांति और सफलता को दर्शाती है इसलिए ध्यान रखे की मनी प्लांट की लताएं जमीन को ना छूए, आप इसे रस्सी या पतली लकड़ियों के सहारे ऊपर लटका सकते है या फिर किसी खिड़की या ग्रिल का सहारा भी लिया जा सकता है।
हरा रंग बरकरार रहे, सूखे ना कोई डाली
सूखा हुआ पौधा अशुभ और दरिद्रता का प्रतिक होता है, इसलिए मनी प्लांट का नियमित रख-रखाव भी आवश्यक है, ध्यान रहे की पौधे को नियमित रूप से पानी मिलता रहे और इसका रंग हरा भरा रहे। नियमित पानी देने से पौधा हरा रहेगा और अगर फिर भी इसका कोई भाग सूखने लग जाए तो उसे तुरंत ही काट देना चाहिए।
मनीप्लांट देना मना है
कई लोग मनीप्लांट को गिफ्ट के रूप में दूसरों को दे देते है या फिर कोई उसे देख कर आपने मांगने की इच्छा करे तो आपको मनीप्लांट किसी को भी देने से बचना चाहिए, वास्तु के साथ साथ इसका संबंध शुक्र से भी है और शुक्र गृह को सुख-शांति का कारक भी कहा जाता है, ऐसा माना जाता है की इसको गिफ्ट करने से शुक्र की कृपा कम हो जाती है ।