दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं है। पिछल दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल देशभर में तेज़ी से बढ़ी है। 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल दर्ज की गई। देश-विदेश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इससे अच्छी तरह वाकिफ है। इसी बात का ध्यान रखते हुए भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने भी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ज़रिए धूम मचाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है।
Maruti Suzuki भारत में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक कारें
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने अपनी वैश्विक उत्पाद रणनीति का खुलासा किया है। मारुति सुज़ुकी ने इलेक्ट्रिफाइड होते हुए भारत में धूम मचाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है जिससे 2030 तक कंपनी की देश के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में पकड़ और मज़बूत होगी।
मारुति सुजुकीeVX (Maruti Suzuki eVX)
यह मारुति की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Auto Expo 2023 में eVX कॉन्सेप्ट को अनवील किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) फीचर मिल सकता है. इसमें 60kWh का बैटरी पैक हो सकता है और फुल चार्ज होने पर ये कार संभावित तौर पर 550 km की दूरी तय करेगी।
Maruti Suzuki WagonR EV
वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन लंबे समय से मारुति के प्लान का हिस्सा रहा है। अपकमिंग वैगन आर ईवी को पेट्रोल वर्जन से अलग दिखाने के लिए इसके डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। हालांकि, ये कार कंपनी की किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जो फुल चार्ज होने पर 250 km का सफर तय करेगी।
Maruti Suzuki Fronx EV
मारुति फ्रोंक्स कंपनी का भारत में लेटेस्ट मॉडल है, यह गाड़ी बलेनो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी इसका भी इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रही है। अगर ऐसा होता है तो Fronx EV लॉन्च होने के बाद Tata Nexon EV को कड़ी टक्कर देगी, फुल चार्ज होने पर इस कार के 350 km दौड़ने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट EV (Maruti Suzuki Swift EV)
कंपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में पेश कर सकती है. इसका इलेक्ट्रिक मॉडल आने पर ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक की रेंज को वैगन आर ईवी और फ्रोंक्स ईवी के बीच में रखा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर स्विफ्ट ईवी लगभग 300 km की रेंज दे पाएगी।
Maruti Suzuki Hustler EV
मारुति की नई इलेक्ट्रिक कारों में हसलर ईवी का भी नाम शामिल हो सकता है. आपको बता दें कि सुजुकी हसलर जापानी मार्केट में काफी बिकती है. हालांकि, भारत में इस कार को कभी नहीं लाया गया है, लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को यहां जरूर पेश किया जा सकता है. इसके स्पेसिफिकेशंस वैगन आर ईवी जैसे रहने की उम्मीद है.
Maruti Premium Compact EV
मारुति की तरफ से ऑल-न्यू BEV भी दस्तक दे सकती है. इसकी लंबाई भी चार मीटर से ज्यादा हो सकती है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक महंगा मॉडल होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 km का फासला तय करेगी. कंपनी इन कारों को पेश किए जाने की टाइमलाइन में बदलाव भी कर सकती है.