Tata Nexon EV Max का ‘डार्क एडिशन’ भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 453km रेंज

mandara
Published:

Tata Nexon EV Max : टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सॉन EV मैक्स का नया डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। नेक्सॉन EV प्राइम का ऑल-ब्लैक ऑप्शन पहले से अवेलेबल है। अब यही कलर ऑप्शन नेक्सन EV मैक्स के साथ भी चुना जा सकता है। नई नेक्सॉन EV मैक्स डार्क एडिशन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। भारत में नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत अब 16.49 लाख रुपए से 19.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर वैरिएंट्स से 55,000 रुपये ज्यादा है। XZ+ वैरिएंट से तुलना करें तो यह 2.05 लाख रुपए ज्यादा है।

Tata Nexon EV Max की फीचर्स

नए लॉन्च के बारे में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हेड, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैरेजी, विवेक श्रीवत्स, ने कहा, “नेक्सन ईवी भारत की #1 ईवी है और बहुत कम समय में इसे 50,000 से अधिक ग्राहकों द्वारा पसंद और भरोसा किया गया है। जो इसे भारत के EV विकास का ध्वजवाहक बनाता है। दूसरी ओर #DARK रेंज ने ग्राहकों की एक लोकप्रिय पसंद बनकर खुद के लिए भी एक पहचान बनाई है। #DARK की सफलता और Nexon EV MAX की लोकप्रियता के साथ, हमने महसूस किया कि दोनों की शादी करने और अपने ग्राहकों के लिए #DARK को MAX में ले जाने वाला नया अवतार पेश करने का यह सही समय है।

नैक्सॉन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में बड़े साइज का 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, ये ऐप्प्ल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है। इसके अलावा रियर पार्किंग कैमरा, वॉइस असिस्टेंट और वॉइस कमांड जैसे फीचर्स भी नई ईवी को मिले हैं। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी मैक्स डार्क एडिशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर के साथ एक्यूआई डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी गए हैं।

सिंगल चार्ज पर 453km रेंज

टाटा ने नैक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इस ई-एसयूवी को 40.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 453 किमी तक रेंज देता है, ये दावा कंपनी ने किया है। इस कार की बैटरी को 3.3 किलोवाट होम एसी वॉल बॉक्स चार्जर, 7.2 किलोवाट होम एसी फास्ट वॉल बॉक्स चार्जर और 15 एंपियर प्लग पॉइंट के अलावा डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इनमें सबसे धीमी गति से 15 एंपियर प्लग पॉइंट से चार्जिंग होती है, वहीं डीसी फास्ट चार्जर सबसे तेजी में कार की बैटरी को चार्ज करता है।

Slide Bunch News