Elon Musk : एलन मस्क टेस्ला (Tesla) के नए सीईओ फिर एक बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के खिताब हासिल कर लिया है। इन्होंने लुई वुइटन के सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। ट्विटर डील (Twitter Deal) और टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) में भारी गिरावट के बाद से लगातार एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में काफी कमी आई थी। जिसकी वजह से वह दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट (World’s Billionaires list) में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर नंबर वन पॉजिशन हासिल कर लिया है।
इस साल टेस्ला इंक के शेयर में लगभग 70% की तेजी से मस्क की संपत्ति में शानदार उछाल आया है। टेस्ला का शेयर 6 जनवरी को अपने इंट्राडे लो से लगभग 100% ऊपर है क्योंकि निवेशक आर्थिक मजबूती के संकेतों और फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि की धीमी गति के बीच शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इसके साथ ही टेस्ला के कई मॉडलों के कार की कीमतों में कटौती के बाद कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक मांग का भी फायदा मिला है।
Elon Musk की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनायर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलॉन मस्क की कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर खिसके बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल एसेट 185 अरब डॉलर है। इस साल एलॉन मस्क की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इस साल की शुरुआत में मस्क की नेटवर्थ 137 अरब डॉलर थी। इस प्रकार, जनवरी से अब तक मस्क की संपत्ति में 50.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को एलॉन मस्क की संपत्ति में 6.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
टेस्ला के शेयरों में तेजी के बाद नवंबर 2021 में मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने थे। उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया था। 5 नवंबर 2021 को मस्क की नेटवर्थ 338 बिलियन डॉलर (करीब 27.95 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी। तब टेस्ला के एक शेयर की कीमत 400 डॉलर से ज्यादा थी।
टॉप 10 में भारत के मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय है जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। 81.1 बिलियन डॉलर (6.70 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें नंबर पर है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे पर बिल गेट्स और पांचवें पर वॉरेन बफे हैं। एक समय लिस्ट में तीसरे नंबर तक पहुंचने वाले भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी 37.7 बिलियन डॉलर (करीब 3.11 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 32वें नंबर पर है।
ज़रूर पढ़ें : Rasgulla Chai : क्या आपने कभी रसगुल्ला चाय ट्राई की है? यहां देखें वायरल वीडियो
टॉप-10 में शामिल अन्य अमीरों का हाल
Top-10 Billionaires List में शामिल अन्य रईसों की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेजन के जेफ बेजोस 117 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे अमीर इंसान बने हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 114 अरब डॉलर के साथ चौथे, जबकि वॉरेन बफे 106 अरब डॉलर के साथ पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में छठे पायदान पर लैरी एलिसन काबिज हैं, तो वहीं स्टीव बाल्मर नौंवे पायदान से उछलकर अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 89.4 अरब डॉलर है।