Apps Ban in India : केंद्र सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन! आतंकी करते थे इस्तेमाल

mandara
Published:

Apps Ban in India : जम्मू-कश्मीर (Jammu – Kashmir) में आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, केंद्र सरकार (Central Government) ने पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) में अपने नेताओं को गुप्त रूप से संदेश भेजने के लिए आतंकवादियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले 14 मैसेंजर ऐप (Messaging Apps) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंडिया टीवी के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफवाइज, विक्रम, मीडियाफायर, ब्रियर, बिचैट, नंदबॉक्स, कोनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जंगी और थ्रेमा पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्रों ने कहा कि इन ऐप का इस्तेमाल अक्सर कश्मीर घाटी में आतंकवादी इस्लामाबाद में अपने आतंकवादी संगठन को संदेश भेजने के साधन के रूप में करते थे।

भारत में 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन!

जिन ऐप्स को बैन किया गया है, उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों की मानें, तो सरकार ने जिन ऐप्स का बैन किया गया है, उसमें BChat समेत कई ऐप्स शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें, तो इन ऐप का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने सपोर्टर और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के साथ कम्यूनिकेशन करने के लिए इस्तेमाल करते थे।

Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema

बता दें कि भारत में कुछ दिनों पहले सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला किया गया था। जिसमें कई जवान की मौत हो गई थी। इसी के बाद से सरकार पाक कनेक्शन को ढ़ूढ़ने की जुगत में थी। ऐसे में कुछ पाक लिंक्ड ऐप्स की पहचान हुई है।

भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने मोबाइल के साथ-साथ इंटरनेट उपयोग के लिए मैसेंजर ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। 2020 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत कम से कम 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया।

ज़रूर पढ़ें : Viral Video : चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला के बैग से निकले अलग-अलग किस्म के 22 सांप

Slide Bunch News