—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Okaya Faast F3, 125 KM माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च..

Author Picture
Published On: February 11, 2023
Okaya Faast F3

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Okaya Faast F3 : दुनिया में बढ़ते EV बाजार से इन दिनों बड़ा बदलाव आया है। पेट्रोल व डीजल की कीमत में उछाल के चलते कई लोग इलेक्ट्रिक गाड़िया लेना पसंद कर रहे हैं। Okaya EV कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को इंडिया में लॉन्च किया है। दिल्ली बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओकाया ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस e-Scooter में एडवांस और यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं जैसे एंटी थेफ़्ट सिस्टम। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 130Kmकी रेंज देगी।

Okaya Faast F3 का फीचर्स

Okaya EV कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को इंडिया में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 130Km की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इस Okaya Faast F3 स्कूटर पूरी तरह से वॉटरप्रूफ और डस्ट-रेजिस्टेन्ट है। ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.53 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया गया है और यह बैटरी LFP टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो वारटप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसके अलावा ये बैटरी पैक अत्यधिक गर्म और अत्यधिक ठंडे मौसम में भी नॉर्मल तरीके से काम करती है। इसकी बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार रही है। जिसमें पहला कलर मैटेलिक ब्लैक, दूसरा मैटेलिक सायन, तीसरा मैट ग्रीन, चौथा मैटेलिक ग्रे, पांचवा मैटेलिक सिल्वर और छठा कलर मैटेलिक व्हाइट है। ओकाया ईवी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp