नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने पति जय भानुशाली के साथ अपने तलाक की खबरों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। काफी समय से चल रही इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए माही ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जय उनका परिवार हैं और हमेशा रहेंगे।
माही ने लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन पढ़ी जाने वाली किसी भी खबर पर तब तक विश्वास न करें जब तक वह खुद इस बारे में कुछ न कहें।
बच्चों की मानसिक सेहत पर पड़ रहा असर
माही ने इन अफवाहों के कारण अपने बच्चों पर पड़ने वाले बुरे असर पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया, “मेरे बेटे ने मुझे इससे जुड़ी एक खबर दिखाई। कल्पना कीजिए कि उन पर क्या बीत रही होगी।”
एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल हर बच्चे के पास फोन होता है और ऐसी झूठी खबरें उनके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा, “आप सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए कुछ भी छाप देते हैं। कृपया झूठी कहानियां न फैलाएं।”
‘निजता का सम्मान करें’
माही ने लोगों से उनकी व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करने का अनुरोध किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक वे खुद कुछ नहीं कह रहे, किसी को भी उनकी निजी जिंदगी में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।
“कृपया किसी भी खबर पर तब तक विश्वास न करें जब तक मैं खुद कुछ न कहूं। हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें।” — माही विज
उन्होंने जय भानुशाली की तारीफ करते हुए कहा, “जय मेरा परिवार है और हमेशा मेरा परिवार रहेगा। वह एक शानदार पिता और एक बेहतरीन इंसान हैं।”
कैसे शुरू हुई थीं तलाक की अफवाहें?
गौरतलब है कि अक्टूबर में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस टीवी कपल ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया था कि तलाक के कागजात पर इसी साल जुलाई-अगस्त में हस्ताक्षर हो चुके हैं और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो गया है। हालांकि, माही के इस बयान के बाद इन सभी दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी। वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी एक बेटी तारा है, जिसका जन्म 2019 में हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी को गोद लिया था।









