—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Yamaha का धमाका, 3 नई बाइक्स और स्टाइलिश स्कूटर की पेश

Author Picture
Published On: February 22, 2023
Yamaha

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Yamaha : जापानी दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा मोटर्स इंडियन टू व्हीलर ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रहा है। भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट के तीन नए स्कूटर को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। साल 2023 के लिए यामाहा ने अपने 125 cc स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid को अपडेट करके पेश किया है। इन नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किये गये हैं, तीनों ही स्कूटर हाईब्रिड हैं। इनकी खासियत है कि ये पॉल्यूशन भी नाम मात्र का ही करते हैं। तीनों स्कूटरों में ई 20 फ्यूल कंप्लेंट इंजन है जो काफी कम कार्बन एमिशन करता है लेकिन परफॉर्मेंस में बेहतरीन है।

Yamaha नए फीचर्स से लैस

BS6, 125cc हाइब्रिड इंजन सभी स्कूटर में लगा है जोकि 8.2 PS की पावर और 10.3 N.M का टॉर्क देता है।सिर्फ बेहतर परफॉरमेंस देते हैं ये इंजन बल्कि माइलेज के लिहाज से भी काफी शानदार हैं। हाइब्रिड तकनीक की मदद से आपको बेहतर माइलेज मिलती है।

इन तीनों ही स्कूटरों को ओबीडी2 कंप्लाइंट बनाया गया है। ये इंजन की हेल्थ और परफॉर्मेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे और उसका डेटा भी ट्रैक करेंगा। साथ ही कार्बन एमिशन को कम करने में भी हेल्प करेगा। इसके साथ ही इस खास हाईब्रिड रेंज ब्लूटूथ अनेबल्ड वाई कनेक्ट एप से कंट्रोल की जा सकेगी।

तीनों स्कूटरर्स को नए फीचर्स से लैस किया गया है, इनमें फ्यूल कंजम्पशन ट्रैकर के साथ ही सर्विस रिमाइंडर, मैलफंक्‍शन नोटिफिकेशन, डैशबोर्ड रिव्यू, लास्ट पार्किंग लोकेशन और राइडर रैंकिंग जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे। वहीं अब इनमें कलर स्कीम भी नई कर दी गई है। फेसिनो 125 एफआई हाईब्रिड और रे जेडआर 125 एफआई हाईब्रिड का डिस्क वेरिएंट डार्क ब्लू मैट कलर में भी अवेलेबल होगा। वहीं रे जेड स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड को मैट ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्‍शन से लैस किया गया है।

कीमत – Fascino S 125 Fi Hybrid (Disc) Dark Matt Blue:91,030 रुपये
Ray ZR 125 Fi Hybrid (Disc) Dark Matt Blue:89,530 रुपये
Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid (Disc) Light Grey Vermillion Matte Black Rs. 93,530 रुपये

ज़रूर पढ़ें : OnePlus 11R भारत में प्री-ऑर्डर अमेज़न के माध्यम से शुरू

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp