Mumbai, Desk: भारत की लीडिंग ऑटोमोबाइल कम्पनी Tata Motors बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV Max वर्जन लॉन्च करने को तैयार है, जानकारी के अनुसार 400 किलोमीटर रेंज वाली इस कार को कंपनी 11 मई 2022 को पेश करने जा रही है। SUV सेगमेंट के आने वाली टाटा Nexon Max ऐसा वर्ज़न है जिसमें आपको इसमें लम्बी ड्राइविंग रेंज मिल जाएगी रेंज मिल जाएगी ।
इसको Long Range EV बनाने के लिए कम्पनी ने काफ़ी modification किए हैं पुरानी गाड़ी की तुलना में इसमें आपको अलग बैटरी pack, फ़्लोर प्लान और बूट स्पेस में बदलाव देखने को मिलेंगे, शायद आपको कम बूट स्पेस भी मिल सकता है, वही लम्बी दूरी की सुविधा देने के लिए बेटरी पैक बड़ा होने की उम्मीद की जा रही है।
Tata Nexon EV MAX Specifications:
अभी बाज़ार में उपलब्ध Tata Nexon EV की तुलना में आपको Tata Nexon EV Max में 40 kWh क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक मिल जाएगा जो कि वर्तमान टाटा नेक्सन में सिर्फ़ 30 kWh क्षमता वाला है। साथ ही इस SUV में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 6.6 kW का चार्जर लगाया है जो Nexon EV के 3.3 kW की तुलना में डबल है । रिपोर्ट की बात मानें तो SUV मैक्स EV मैक्स आपको 4 सो किलोमीटर से भी ज़्यादा का ड्राइविंग रेंज मिल जाएगा ।
Tata Nexon EV MAX Features:
वर्तमान में बाज़ार में चल रही टाटा नेक्सन में दिए गए फ़ीचर, टाटा नेक्सन EV मैक्स में भी देखने को मिलेंगे जो है :
- 7 इंच टच स्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, Android और Apple कार प्ले कॉनेटिविटी के साथ
- 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्टमेंट क्लस्टर
- ऑटो वातानुकूलन (Auto Ac)
- Sunroof
- Dual Airbag corner stability
- Fix Child seat anchor
- etc.
Tata Nexon EV MAX Pricing :
बाज़ार में पहले से मौजूद टाटा नेक्सन EV की क़ीमत जहां ₹14.79 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट माडल ₹17.40 लाख तक जाती है। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV MAX) को कंपनी ₹16.75 लाख की बेस कीमत पर बाजार में पेश उतारेगी।