World Best Airport 2023 : यूके की संस्था स्काईट्रैक्स ने इस साल दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है। इसमें कुल 20 हवाई अड्डों को नामित किया गया है। सिंगापुर का चांगी (Changi) दुनिया के सबसे खूबसूरत (World Best Airport) और बेहतरीन एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है। कोरोना काल में उड़ानों पर प्रतिबंध के दौरान दो साल तक ताज कतर के नाम रहा। यूके की संस्था स्काईट्रैक्स एयरपोर्ट का रिव्यू करती है और यात्रियों से राय लेने के बाद नतीजे की घोषणा करती है। सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है। चांगी हवाईअड्डे को 12वीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। वहीं, इस साल स्काईट्रैक्स की सूची में दोहा का हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Hamad International Airport) दूसरे स्थान पर रहा। इस हवाई अड्डे पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही टोक्यो के हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tokyo Haneda Airport) ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही दक्षिण कोरिया का इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Incheon International Airport) चौथे स्थान पर है। दुनिया की फैशन राजधानी कहे जाने वाले पेरिस के चार्ल्स डी गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Charles de Gaulle Airport) ने पांचवां स्थान हासिल किया है। तुर्की के लिए खुशी की बात यह है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट (Istanbul Airport) छठवें स्थान पर है। टॉप 10 में 7वें स्थान पर हैं।
प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीले पहाड़ों के देश स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट (Zurich Airport) 8वें स्थान पर है। वहीं, बुलेट ट्रेन के दबदबे वाले देश में जापान का नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Narita International Airport) 9वें नंबर पर है। इसके साथ ही स्पेन के मैड्रिड-बाराजस एयरपोर्ट (Madrid-Barajas Airport) को 10वां स्थान मिला है।
World Best Airport 2023 : 12 वीं जमाया कब्जा
इस सूची में चांगी एयरपोर्ट तीसरे स्थान से दो पायदान चढ़कर नंबर एक पर पहुंच गया है। यह बारहवीं बार है जब चांगी एयरपोर्ट को सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट होने का गौरव हासिल हुआ है। 2021 और 2022 से पहले लगातार 8 सालों तक चांगी एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बेस्ट एयरपोर्ट की सूची में नंबर एक पर था।
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “एक बार फिर से यह सम्मान मिलना एक बड़ा प्रोत्साहन है। हम पिछले दो साल से कोविड-19 की चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने उन यात्रियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिनके निरंतर समर्थन ने उन्हें उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।” हालांकि इस लिस्ट में अमेरिका का एक भी एयरपोर्ट टॉप 10 देशों की सूची में नहीं है। अमेरिका की तरफ से 18 वें नंबर पर सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है।
भारत का भी एक भी एयरपोर्ट टॉप-20 लिस्ट में जगह नहीं बना सका है। राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस लिस्ट में 36वें स्थान पर है। पिछले साल यह 37 वें नंबर पर था। जबकि 2021 में यह 45वें नंबर पर था। बैंगलुरु बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 69वें स्थान पर है। इसके अलावा मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 84वें स्थान पर है। 100 एयरपोर्ट की लिस्ट में इस बार भारत के महज 3 हवाई अड्डे अपनी जगह बना पाए हैं। पिछले साल भारत के 4 एयरपोर्ट इस लिस्ट में थे।
2023 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे
- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट
- हमद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- चार्ल्स डी गॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- इस्तांबुल एयरपोर्ट
- म्यूनिख एयरपोर्ट
- ज्यूरिख एयरपोर्ट
- नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- मैड्रिड बराजस एयरपोर्ट
- वियना इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- हेलसिंकी-वंता एयरपोर्ट
- रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट
- कोपेनहेगन एयरपोर्ट
- कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- सेंट्रेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- सिएटल-टैकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- मेलबर्न एयरपोर्ट
- वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ज़रूर पढ़ें : Samsung ने भारत में एकसाथ लॉन्च किए Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G, जानिए इसकी डिटेल