UPI 123Pay : भारत में ई-पेमेंट क्रांति का एक महत्वपूर्ण कारण स्मार्टफोन बाजार का विस्तार है। अब कई करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स यूपीआई पेमेंट आसानी से कर रहे हैं। आज झोपड़ी में बैठा व्यक्ति भी यूपीआई भुगतान प्रणाली से वाकिफ है। हालांकि, हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन नहीं होता, लेकिन हर कोई डिजिटल पेमेंट करता है। एक अनुमान के मुताबिक, 40 करोड़ भारतीय अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इन फीचर फोन में आमतौर पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। इन फीचर फोन में यूपीआई भुगतान को सक्षम करने के लिए यूपीआई 2.0 सिस्टम पेश किया गया है। इसी के विस्तार के रूप में, UPI 123 Pay नामक एक सुविधा लागू की गई है। यह फीचर फोन और स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है। इंटरनेट सुविधा न होने पर भी इस सुविधा का उपयोग कर यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। इसी तरह, यह एक ऐसा फीचर है जो फीचर फोन के लिए तैयार किया गया है।
यूपीआई 123पे फीचर आपको चार तरीकों से यूपीआई भुगतान करने की अनुमति देता है। यह केवल अंग्रेजी और हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़ सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। इस प्रकार, जो लोग अंग्रेजी नहीं जानते हैं वे भी इस ऐप का उपयोग अपनी मूल भाषा में कर सकते हैं। हालांकि, इस यूपीआई 123पे का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक खाते को इस सेवा से जोड़ना होगा। यह बैंक के माध्यम से किया जाना चाहिए। वेरिफिकेशन के बाद ग्राहक 123 Pay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फीचर फोन पर UPI 123Pay का उपयोग करने के तरीके
अगर आपके पास फोन है, फोन में यूपीआई पेमेंट एप है और आपको यूपीआई पेमेंट करना है। लेकिन आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बिना स्मार्टफोन और बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका जानिए-
UPI 123Pay प्रयोग में लाने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस से आप पेमेंट करना चाहते हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। UPI 123Pay से पेमेंट करने के चार तरीके हैं-
मिस्ड कॉल के माध्यम से
अगर आपके पास फीचर फोन है और आपको किसी स्टोर पर पेमेंट करना है या कोई बिल जमा करना है, तो एक कॉमन नंबर पर मिस कॉल करके, वापस कॉल बैक आने का इंतजार करे। वापस कॉल आने पर अपना यूपीआई नंबर डालें और आपका ट्रांजैक्शन हो जाएगा।
आईवीआर (इनट्रक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स)
इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए पहले एक पूर्व निर्धारित नंबर कॉल करना होगा. इसके बाद यूपीआई नंबर डालकर, जितने रुपये का पेमेंट करना है वह एमाउंट डालना है। इसी लाइन पर टोन-टैग वॉइस से भी पेमेंट करने का ऑप्शन मौजूद है।
यूपीआई एप्लीकेशन
यह एप खासतौर पर फीचर फोन के लिए बनाया गया है. इसके लिए ग्राहक के फोन में यूपीआई एप्लीकेशन का होना जरूरी है. इसके माध्यम से केवल स्कैन एण्ड पे का ऑप्शन प्रयोग में नहीं लाया जा सकता. बाकी सभी तरह के ट्रांजैक्शन इस एप से किए जा सकते हैं।
प्रोक्सिमिटी साउण्ड पेमेन्ट
इस प्रकार के पेमेंट मोड में साउण्ड वेब्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इसे केवल फीचर फोन में ही नहीं बल्कि स्मार्ट फोन, कार्ड स्वाइप मशीन, प्वाइंट-ऑफ-सेल डिवाइस जैसे उकरणों से भी प्रयोग किया जा सकता है।
जरूर पढ़ें : Tata Nexon EV Max का ‘डार्क एडिशन’ भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 453km रेंज