—Advertisement—

[adinserter block="2"]

,

Ashish Vidyarthi Wedding : अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी

Author Picture
Published On: May 25, 2023
Ashish Vidyarthi

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Ashish Vidyarthi Wedding : बहुभाषी अभिनेता और लोकप्रिय फूड व्लॉगर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है। आज (25 मई) आशीष विद्यार्थी ने असमिया मूल की रूपाली बरुवा से शादी की। सोशल मीडिया पर इन दोनों के नेकलेस एक्‍सचेंज करने की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। आशीष विद्यार्थी का कहना है कि वह अपने जीवन के इस पड़ाव पर रुपालीओटी से शादी करके बहुत खुश हैं। गुवाहाटी की रहने वाली रूपाली बारू (Rupali Barua) फैशन इंडस्ट्री में काम करती हैं। कोलकाता में महंगे फैशन में काम करते हैं। रूपाली और आशीष की शादी भी कोलकाता में हुई थी। आशीष विद्यार्थी की यह दूसरी शादी है, इससे पहले आशीष विद्यार्थी की शादी एक्ट्रेस शकुंतला की बेटी राजोशी से हुई थी। शादी के कई साल बाद दोनों ने शिकायत की। अब आशीष की शादी एक छात्रा रूपाली से हुई है।

Ashish Vidyarthi ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी

आशीष विद्यार्थी भारत के लोकप्रिय सहायक अभिनेताओं और खलनायकों में से एक हैं। उन्होंने कन्नड़ समेत 11 भाषाओं की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके आशीष विद्यार्थी ने भी कोविड के बाद व्लॉगिंग शुरू कर दी है। वह कई शहरों में जाकर फूड व्लॉगिंग भी कर रहे हैं और वहां के लोकप्रिय व्यंजनों का स्वाद चख रहे हैं। आशीष विद्यार्थी द्वारा फूड व्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय है।शादी के बारे में मीडिया से बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा, “जीवन के इस पड़ाव पर रूपालियोटी से शादी करना एक अद्भुत अनुभव है। हम केवल पंजीकृत विवाह हैं। आज शाम हमने अपने दोस्तों के साथ रिसेप्शन रखा।” यह पूछे जाने पर कि वह रूपाली से कैसे मिले, उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी कहानी है और जब मुझे कुछ समय मिलेगा तो मैं आपको बताऊंगा।”

आशीष की नई पत्नी रूपाली ने कहा, ‘हम कुछ महीने पहले एक-दूसरे से मिले थे। दोनों को एक-दूसरे का व्यक्तित्व पसंद आया इसलिए हमने अपनी दोस्ती को अगले स्तर तक ले जाने का फैसला किया. लेकिन हमने पहले ही तय कर लिया था कि हमारी शादी सादगीपूर्ण होनी चाहिए।”

राजोशी विद्यार्थी से की थी पहली शादी

गौरतलब है कि आशीष की पहली शादी राजोशी विद्यार्थी से की थी। वह पेशे से एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थीं। हालांकि, दोनों का ये रिश्ता हमेशा के लिए नहीं टिक पाया। शादी के कई सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक लेकर अपनी-अपनी राहें जुदा कर लीं।

ज़रूर पढ़ें : Tech Tips : Aadhaar Card खो जाए तो न हों परेशान, वापस पाने के लिए बस ये करें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp