—Advertisement—

[adinserter block="2"]

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत अंडरवाटर होटल (Underwater Hotels) ?

Author Picture
Published On: January 30, 2023

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

अक्सर जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो किसी होटल में ठहरते हैं। दुनियाभर में सस्ते-महँगे हर तरह के होटलों की भरमार है। कई होटल बजट फ्रेंडली होते हैं जिनमें ठहरने का खर्चा बहुत ज़्यादा नहीं होता। वहीं कुछ ऐसे महंगे और आलिशान होटल भी होते हैं जहाँ एक दिन का किराया ही लाखों में होता है। आपने कई मशहूर और महंगे होटलों के बारे में सुना होगा और शायद ठहरे भी हों। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे होटल भी हैं जो जमीन पर नहीं बल्कि पानी के अंदर बनें हैं। जी हाँ, ऐसे कई अंडरवाटर होटल (Underwater Hotels) हैं जो समुद्र के अंदर बने हैं।

पानी के बीच बने इन होटलों में रुककर आप समुद्र के सुंदर नजारे का मज़ा ले सकते हैं। इन खूबसूरत और आलिशान होटलों में रहने के साथ-साथ कई तरह की सुख-सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं।

ये है दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत अंडरवाटर होटल (Underwater Hotels)

1.मान्टा रिजॉर्ट (Manta Resort)

मान्टा रिजॉर्ट समुद्र में कई फीट अंदर बना हुआ है। यह अफ्रीका का पहला अंडरवाटर होटल। तीन मंजिला ये होटल किसी आइलैंड से कम नहीं लगता। कई सारी सुविधाओं से लैस इस होटल के कमरे छोटे-छोटे हैं। इस होटल में खूबसूरत मछलियों, वाटर डेक के साथ रात रात गुजारने का मौका मिलता है होटल के कमरे से समुद्र के अंदर का नजारा ठहरने वालों को बेहद आकर्षित करता है। इसकी गहराई 13 फीट है।

2. रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा (Resorts World Sentosa)

सिंगापुर में Sentosa Resorts World अपने होटलों को Ocean Suites के नाम से पुकारता है, जो अपने मेहमानों को एक अंडरसीट टू स्टोरी टाउनहाउस प्रदान करता है। Ocean Suites की ऊपरी मंजिल में एक खुला रहने का कमरा है जो एक बाहरी आंगन और जकूज़ी की ओर जाता है। रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा रिज़ॉर्ट में 11 दो मंजिला अंडरवाटर सुइट हैं, जिनमें 40,000 से अधिक मछलियाँ एक्वेरियम में हैं।

3. मुराका (Muraka)

साल 2018 में कॉनराड के रंगाली द्वीप ने दि मुराका की शुरुआत की थी. यह अंडरवाटर चैम्बर सतह से करीब 16 फीट नीचे बना हुआ है. इसके दो स्तरीय ढांचे में वाटर लिविंग एरिया हैं. साथ ही एक मेन बेडरूम है जिसकी शीशानुमा दीवारों से महासागर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसमें लगभग नौ लोगों के एक साथ सोने की जगह है।

4. यूटर इन होटल

स्टॉकहोम के करीब मालारेन लेक पर तैरता हुआ एक एक सिंगल अंडरवाटर चैम्बर है. यह बाकी अंडरवाटर होटल जितना लग्जरी तो नहीं है, लेकिन बेड, टेबल और तमाम बुनियादी सुविधाएं इसे एक रोमांटिक प्राइवेट स्पेस जरूर बनाती हैं. इसके अंडरवाटर स्पेस में हर दिशा में खिड़कियां हैं. इसमें लकड़ी से बनी छत पर लेटकर आप सनबाथ ले सकते हैं।

5. पोजेडॉन अंडरवाटर होटल (Poseidon Underwater Hotel)

फिजी में स्थित पोजेडॉन अंडरवाटर होटल रिजॉर्ट अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ये होटल पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में पानी से घिरा है। ये चंद बेहद मंहगे होटल्स में एक है। यहां एक रात ठहरने का खर्च लगभग 15 हजार डॉलर या इससे भी ज्यादा का आता है|

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp