February 7 Horoscope 2023: आज का राशिफल (Rashifal), जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का द‍िन।

mandara
Published:

राशिफल (Rashifal): जानिए मेष से मीन तक राशियो के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा, इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए। आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, तो कुछ जातकों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आज 7 फरवरी 2023 को मंगलवार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज चंद्रमा का संचार सूर्य की राशि सिंह में होगा। आज पूरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी। आज शाम 05:44 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.

Rashifal

मेष राशि : चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. शोभन, वासी और सुनफा योग के बनने से खर्चे समान्य होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी. वर्कस्पेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है. आर्थिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे. प्यार और जीवन साथी के साथ आपका इमोशनल लगाव बढ़ सकता है. फैमली में सभी के साथ कहीं घूमने की प्लैनिंग बन सकती है. सेहत के मामले में दिन समान्य रहेगा.स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ टाइम की महत्ता को समझना होगा.

वृषभ राशि : चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें. शेयर , मुनाफा बाजार में इंवेस्टमेंट की प्लैनिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करना होगा. कोई आपके विरूद्ध षडयंत्र रच सकता है. फैमली में आप दिमागी तौर पर परेशान हो सकते है.सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. अचानक ऑफिस ट्रैवल आपकी टेंशन बढ़ा सकता है.स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. प्यार और जीवन साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा.

मिथुन राशि : चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे आपकी मदद. डेयरी के बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से नए ग्राहक जुड़ेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी काम की मेहनत आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. फैमली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा.सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-समान में वृद्धि होगी. प्यार और जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे. स्टूडेंट्स एग्जाम और राजनीति लोग इलेक्शन डेट्स को लेकर चिंतित रहेंगे. सेहत में कुछ सुधार हो सकता है.

कर्क राशि : चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. फैमली बिजनेस में एंट्री करने वाले है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आर्थिक लेवल पर बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी. फैमली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा.सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य पूरे होंगे.
वर्कस्पेस पर उतार चढ़ाव की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई को जारी रखें तभी सफल होंगे. प्यार और जीवन साथी से प्यार भरी बातें हो सकती है. दिन बेहतर रहेगा.

सिंह राशि : चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढे़गा आत्म-विश्वास. शोभन, वासी और सुनफा योग के बनने से फूड और बेवरेज बिजनेस में मुनाफे की डील आपके हाथ लग सकती है. सेहत के मामले में दिन समान्य रहेगा. वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. प्यार और जीवन साथी के रिलेशन में सुधार आएगा.मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. दोस्त के साथ घूमने की प्लैनिंग बन सकती है.

कन्या राशि : चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे बढे़गे खर्च रहे सावधान. बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोज एक्टीविटी के साथ-साथ एक्सट्रा मेहनत भी आपको करनी पड़ेंगी. वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने काम पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में शब्दों से लड़ाई हो सकती है. शब्दों पर संयम रखना होगा.

तुला राशि : चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी.बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर ऑउटलेट खोलने करने की प्लैनिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिसे आप अपने स्मार्ट काम से आसानी से दूर कर पाएंगे. प्यार और जीवन साथी के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा.

वृश्चिक राशि : चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेगा जिससे जॉब में मिलेगा प्रमोशन. इंटीरियर डिजाइन बिजनेस में कुछ नया करने की प्लैनिंग बन सकती है. वर्कस्पेस पर सीनियर्स की मदद से आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. फैमली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा. ग्रहों का साथ मिलने से लव और शादीशुदा लाइफ में शानदार गुजरेगा.

धनु राशि: चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे. एम्प्लॉई ऑफ दा मंथ का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे. फैमली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पंड करेंगे. प्यार और जीवन साथी के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रीप पर जाने की प्लैनिंग बन सकती है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है. मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा.

मकर राशि : चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. होटल, मोटल और रेस्टोरेंट बिजनेस में बुकिंग खाली रहने से बिजनेसमैन तनाव में रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपके कार्य को लेकर सीनियर्स को शंका हो सकती है. प्यार और जीवन साथी की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है. फैमली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. खान-पान का ध्यान रखें आपका पाचन गड़बड़ा सकता है. यात्रा जोखिम भरी हो सकती है. स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस में गिरावट आ सकती है.

कुंभ राशि : चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंध रहेंगे अच्छे. शोभन, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है. वर्कस्पेस पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं. साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. किसी पुराने कार्य को लेकर अचानक घूमने जा सकते हैं.

Rashifal

मीन राशि : चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे होगा शारिरिक तनाव. फल के बिजनेस में इंवेस्टमेंट की प्लैनिंग बन सकती है.वासी, शोभन और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे. हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा. प्यार और जीवन साथी के साथ दिन मस्ती भरा बितेगा. स्टूडेंट्स को मेंटर से नई तकनीक सिखने को मिलेगी. फैमली में किसी फैसले में बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा. यात्रा में हुए खर्चे को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे.

Slide Bunch News