—Advertisement—

[adinserter block="2"]

18 लाख वाली Hyundai की No. 1 SUV Creta जबरस्दत माइलेज के साथ ख़रीदे मात्र 8 लाख रूपये में, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स और लुक

Author Picture
Published On: January 20, 2023

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

18 लाख वाली Hyundai की No. 1 SUV Creta जबरस्दत माइलेज के साथ ख़रीदे मात्र 8 लाख रूपये में, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स और लुक हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है, जो 18.24 लाख रुपये तक जाती है. अगर कोई व्यक्ति पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदना चाहता है तो उसके लिए बाजार में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.

18 लाख वाली Hyundai की No. 1 SUV Creta जबरस्दत माइलेज के साथ ख़रीदे मात्र 8 लाख रूपये में, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स और लुक

हमने जब इंटरनेट पर तलाश की तो हमें कई पुरानी हुंडई क्रेटा कारें मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है. यह कारें कभी भी बिक सकती हैं, अगर आपसे पहले किसी और से खरीद ली तो आपके पास इन्हें खरीदने का मौका नहीं बचेगा. हमने इन कारों को कार्स24 की वेबसाइट पर 16 जनवरी 2023 को देखा है, चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

2016 Hyundai Creta 1.6 S हुंडई क्रेटा

यहां लिस्टेड 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 7,95,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह सेकेंड ओनर कार सिर्फ 19,798 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर DL-1C से शुरू होता है. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.

18 लाख वाली Hyundai की No. 1 SUV Creta जबरस्दत माइलेज के साथ ख़रीदे मात्र 8 लाख रूपये में, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स और लुक

2015 Hyundai Creta 1.6 S हुंडई क्रेटा

यहां लिस्टेड एक अन्य 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 8,22,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार सिर्फ 27,923 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर UP-32 से शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. 

2018 Creta 1.6 E + VTVT Manual हुंडई क्रेटा

यहां लिस्टेड एक अन्य 2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT MANUAL के लिए 8,71,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार 64,849 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर DL-5C से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह भी दिल्ली में उपलब्ध है. 

18 लाख वाली Hyundai की No. 1 SUV Creta जबरस्दत माइलेज के साथ ख़रीदे मात्र 8 लाख रूपये में, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स और लुक

2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT Manual हुंडई क्रेटा

यहां एक अन्य 2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT MANUAL भी लिस्टेड है, जिसके लिए 7,90,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार 80,985 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर UP-14 से शुरू होता है. 

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp