Porsche ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV, मिल रहें कई बेहतरीन फीचर्स, जान लें कार से जुड़ी खास बातें

karthik
Published:

Automobile News: Porsche ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV, Porsche Macan EV, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसे कई खासियतों से लैस किया गया है। इस नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम “Porsche Macan EV” है, जो भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें टेक-सेन्ट्रिक इंटीरियर डिजाइन और पावरफुल इंजन हैं। इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है, और इसमें दो मॉडल हैं – मैकन 4 और मैकन टर्बो, जिनमें से Macan Turbo भारत में लॉन्च हुआ है।

ऐसा है लुक

Porsche Macan EV का फ्रंट लुक Taycan की याद दिला सकता है, जिसमें 4 प्वाइंट एलइडी डीआरएल हैं। फाइव स्पोक एलॉय व्हील्स इसे एक स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं, जिनका आकार करीबन 22 इंच है। बैक में एलईडी टेल लैंप्स शामिल हैं।

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

कार का इंटीरियर Cayenne फेसलिफ्ट की याद दिला सकता है, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप है, जिसमें 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले, और 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें पार्किंग असिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल्स, लेन चेंज असिस्ट, और क्रूज कंट्रोल जैसी सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

पावरट्रेन

Macan EV को 100kWh बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है, जो 220 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करते हैं। Turbo वर्जन में 630 बीएचपी पावर और 1000Nm टॉर्क होता है, जिससे यह 380 माइल तक की रेंज प्रदान करता है। यह 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति में आ सकता है।

यह भी पढ़े : Latest News : कई यू-टर्न लेने वाले नीतीश कुमार को सहयोगी के रूप में बीजेपी के साथ नई टीम मिली

Slide Bunch News