Tata Motors ने लॉन्च की Tata Altroz CNG, जानें कीमत और फीचर्स

mandara
Published:

Tata Altroz CNG : यह भारत की पहली कार है जो कि ट्विन सिलेंडर सीएनजी (Twin Cylinder CNG) टेक्नोलॉजी के साथ लाई गई है. टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है, जो अब पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी अवतार में भी खरीदी जा सकती है. ग्राहक इस कार को ₹21000 में बुक कर सकते हैं।CNG कार होने के लिहाज से इसमें सिंगल ईसीयू मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर एक माइक्रो स्विच फायर प्रोटेक्शन डिवाइस और सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Altroz CNG की स्पेसिफिकेशन

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार (Tata Altroz CNG) की बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात है कि यह भारत की पहली कार है जो कि ट्विन सिलेंडर सीएनजी (Twin Cylinder CNG) टेक्नोलॉजी के साथ लाई गई है। टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है, जो अब पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी अवतार में भी खरीदी जा सकती है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में सेगमेंट फर्स्ट सिंगल अडवांस्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (EUC) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी सिस्टम देखने को मिलेगा। अल्ट्रोज सीएनजी में फास्टर रीफ्यूलिंग, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और ऑटो स्विच जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।

इंजन

कंपनी की कार टाटा अल्ट्रोज के मौजूदा मॉडल में आपको 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 85 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हालांकि सीएनजी पर इसके इंजन की क्षमता में थोड़ी कमी आ जाएगी। सीएनजी पर इसका इंजन 76 bhp का मैक्सिमम पावर और 97 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

पावर और मैलेज

कंपनी की कार टाटा अल्ट्रोज के मौजूदा मॉडल में आपको 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 85 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हालांकि सीएनजी पर इसके इंजन की क्षमता में थोड़ी कमी आ जाएगी। सीएनजी पर इसका इंजन 76 bhp का मैक्सिमम पावर और 97 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) को कई वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। वहीँ इसके कीमत की बात करें तो अभी बाजार में मौजूद टाटा अल्ट्रोज की तुलना में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) की कीमत में 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

ज़रूर पढ़ें : Tata Nexon EV Max का ‘डार्क एडिशन’ भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 453km रेंज

Slide Bunch News