Cake Dress : दुनिया जितनी बड़ी है उतनी विचित्र और अनोखी भी, जी हां ऐसी ही एक विचित्र खबर सामने आ रही है जहां पर स्विट्जरलैंड की एक बेहतरीन लड़की ने आज कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया जो शायद ही किसी ने सोचा या पहले कभी देखा होगा। इस लड़की ने दुनिया की सबसे बड़ी केक ड्रेस बनाकर Guinness World Record में अपने नाम कर लिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकस, स्वीटीकेक्स ने सबसे बड़ी पहनने लायक केक ड्रेस 131.15 किग्रा (289 पौंड 13 औंस) का केक बनाया है”। टीकेक्स की नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास ने 15 जनवरी, 2023 को बर्न, स्विट्जरलैंड में प्रदर्शकों के सामने केक से बनी अपनी ड्रेस दिखाई। इस केक ड्रेस का वजन 131.15 किलोग्राम था। स्वीटीकेक्स एक कस्टम केक बनाने वाली बेकरी है। स्वीटकेस की स्थापना 2014 में नताशा ने की थी और यह स्विटजरलैंड में है।
Guinness World Record में नाम दर्ज
नताशा के इस ड्रेस रूपी केक ने हाल ही में अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया है। वेडिंग ड्रेस की शेप में बनाया गया यह केक कई मायनों में खास है। इसकी शेप तो इसे खास बनाती है ही, साथ ही इसकी साइज़ भी। इस केक को सिर्फ खाया ही नहीं, ड्रेस की तरह पहना भी जा सकता है।
इस केक को स्विट्ज़रलैंड के बर्न (Bern) में स्विस वर्ड वेडिंग फेयर (Swiss World Wedding Fair) के अवसर पर 15 जनवरी, 2023 को पेश किया गया था। यह केक 131.15 किलोग्राम का था और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा पहने जा सकने वाला केक बन गया। इसी वजह से इस केक ने अपने नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया। इस बात की जानकारी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी शेयर की गई। स्विस वर्ड वेडिंग फेयर में शामिल हुए मेहमानों को इस केक का कुछ हिस्सा खाने के लिए भी दिया गया।
केक ड्रेस (Cake Dress) देख आप रह जायेंगे दंग
दुनिया के सबसे बड़े पहने जा सकने वाले केक को बनाने वाली बेकर नताशा स्वीटीकेक्स (Sweety Cakes) नाम की एक बेकरी चलाती है। इस बेकरी में नताशा कस्टम केक्स बनाती है। नताशा ने बताया कि केक ड्रेस के निचले हिस्से को एक एल्यूमीनियम फ्रेम और मेटल के दो बोल्टबोल्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया गया था। इसके ऊपरी हिस्से को चीनी के पेस्ट और फॉन्डेंट के मिश्रण का इस्तेमाल करके बनाया गया था। साथ ही इस केक ड्रेस में स्कर्ट को छोटे बोर्ड्स के साथ भी लगाया गया था जो अपने भीतर केक के हिस्से रखते थे।
इतना ही नहीं, इस केक ड्रेस को पहनकर मॉडल को चलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए केक ड्रेस में नीचे की तरफ पहियों को फिट किया गया, जिससे सही स्पीड मेंटेन की जा सके और ड्रेस के वजन को सही तरह से वितरित और बैलेंस किया जा सके।