सीता नवमी पर सामने आया Adipurush का नया पोस्टर, माता जानकी के रूप में Kriti Sanon आईं नजर

mandara
Published:

Adipurush : साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी उम्मीदें लगाई गई हैं। टीम इस फिल्म का बड़े स्तर पर प्रमोशन करने के लिए तैयार है। हर हफ्ते एक नया पोस्टर जारी किया जा रहा है। ‘दशहरा’ से लेकर ‘हनुमान जयंती’ पर मेकर्स ने फिल्म के नए-नए मोशन पोस्टर्स जारी किए हैं। फैन्स इस समय फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब निर्माताओं ने सीता नवमी के दिन फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में कृति सेनॉन माता जानकी के रूप में नजर आ रही हैं। कृति सेनॉन (Kriti Sanon) का लुक देखने के बाद फैन्स ने इंटरनेट पर तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।

माता जानकी के रूप में Kriti Sanon आईं नजर

सीता के रोल के लिए कृति सेनन का लुक रिलीज हो गया है। इस पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा है. कई लोगों ने कहा है कि कृति सनोन सीता की भूमिका के लिए सही पसंद हैं। सीता नवमी के अवसर पर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने एक नए मोशन पोस्टर को लॉन्च किया है, जिसमें कृति सेनन हैं। कृति का रोल हिंदू पौराणिक कथा रामायण की सीता से प्रेरित है। इस क्लिप में जानकी के रूप में कृति का परिचय दिया गया है, जिसके बैकग्राउंड में मधुर ‘जय सिया राम’ बज रहा है। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को एक भव्य पैमाने पर रखा गया है और इसे ‘रामायण’ का एक रूप कहा जा रहा है। रिलीज से पहले फिल्म का न्यूयॉर्क में 2023 ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

https://www.instagram.com/p/CrmpdpTro0d/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

जानकी जाने एक ही नाम, पतित पावन सीता राम। माता सीता नवमी के शुभ अवसर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम ने नया मोशन पोस्टर लॉन्च किया। भारतीय इतिहास की सबसे सम्मानित महिला में से एक माता सीता, जो समर्पण, निस्वार्थता, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती हैं, उनका रोल फिल्म में Kriti Sanon कर रही हैं। पोस्टर में जानकी के साथ-साथ राम और मधुर ‘राम सिया राम’ के ऑडियो टीज़र को भी दिखाया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

Adipurush का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और ये टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर की बनी है। फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। टीम इस फिल्म का बड़ा प्रमोशन करने के लिए तैयार है। जल्द ही फिल्म की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में जाएगी।

ज़रूर पढ़ें : Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी 1 लाख करोड़ कमाई वाली भारत की पहली कार कंपनी..!

Slide Bunch News