—Advertisement—

[adinserter block="2"]

,

Abhishek Pathak Wedding : ‘दृश्यम 2’डायरेक्टर की शादी की तस्वीर हुए वायरल

Author Picture
Published On: February 10, 2023
Abhishek Pathak Wedding

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Abhishek Pathak Wedding : ‘दृश्यम 2’ को लेकर डायरेक्टर अभिषेक पाठक काफी चर्चा में रहे। अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय ने धूमधाम से शादी रचा ली है। कपल ने 9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए, न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने नजर आए जैसे कि- अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा नजर आए थे।

Abhishek Pathak Wedding : शादी के बंधन में बंधे अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबरॉय

बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है. अथिया शेट्टी-केएल राहुल के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी की थी और अब ‘खुदा हाफिज’ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय और ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक साथ जन्म -जन्म के बंधन में बंध गईं है। बता दें कि ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक और शिवालिका ने बीते कल एक दूजे संग सात फेरे लिए। वहीं कपल की शादी के आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं। शादी के सुर्ख लाल जोड़े में शिवालिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गौरतलब है कि अभिषेक और शिवालिका एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों की सगाई शिवालिक के बर्थडे के दिन 24 जुलाई को हुई थी। अभिषेक ने शिवालिका ओबरॉय को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था। 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके शिवालिका ने अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशयली अनाउंस किया था।

https://www.instagram.com/p/CoeBKuWIevq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=087121da-55b4-4b4a-a6e3-3bc0a3e0b77b

न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरों शेयर की हैं. इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है. डेस्टिनी,फेट और स्टार्स में क्या लिखा है इससे बहुत कुछ लेना-देना है. कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा! प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.”

अभिषेक और शिवालिका की शादी में करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री से कई हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, सनी सिंह, भूषण कुमार, निर्देशक लव रंजन, और इशिता राज शर्मा शामिल रहे ।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp