Axar Patel Marriage: मेहा संग क्रिकेटर अक्षर पटेल की शादी की खास तस्वीर आई सामने, देखें वॉयरल फोटोज…

mandara
Updated:

अक्षर पटेल और मेहा की शादी की फोटोज सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। शादी से लेकर सगाई तक की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। पिछले साल ही मेहा और अक्षर की सगाई हुई. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल गुरुवार को मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

तस्वीरों में अक्षर और मेहा नक्काशीदार सफेद रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। यहां अक्षर पारंपरिक पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं। 

मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं. मेहा ने अक्षर पटेल के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है.

तस्वीरों में सफेद रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं अक्षर और मेहा।

Slide Bunch News