Ponniyin Selvan 2 : मशहूर निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan) दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस के अलावा दूसरे राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही फिल्म को विदेशी बाजारों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से फिल्म ने रिलीज के दो दिन के अंदर की वर्ल्डवाइड स्तर पर बंपर कमाई करते हुए अपने खाते में 100 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
वर्ल्डवाइड स्तर पर 100 करोड़ी हुई Ponniyin Selvan
सामने आ रहे ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर जबरदस्त कमाई करते हुए 61.53 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। जबकि, दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए अपने खाते में 46.21 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म की दो दिनों में हुई कुल कमाई का आंकड़ा 107.74 हो गया है। इसके बाद अब हर किसी की नजर फिल्म के तीसरे दिन की कमाई पर टिकी है। जिसके बाद उम्मीद है कि फिल्म आसानी से 150 करोड़ के करीब कमाई हासिल कर ले जाएगी। इसके साथ ही फिल्म साल 2023 की कॉलीवुड सिनेमा की तीसरी टॉप ग्रोसर फिल्म बनने की तैयारी में जुट गई है।
हिंदी में बढ़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डाटा कहता है कि ओपनिंग के मुकाबले, दूसरे दिन हिंदी में PS 2 की कमाई 40% से ज्यादा बढ़ी है। जहां शुक्रवार को ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने हिंदी में करीब 1.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इस वर्जन का कलेक्शन 2.3 करोड़ से ज्यादा है। हिंदी में PS 2 को बहुत लिमिटेड रिलीज़ मिली है और कम स्क्रीन्स के बावजूद, फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने वाले लोग अच्छे-खासे बढ़े हैं। हिंदी में फिल्म का माहौल बहुत फीका था, लेकिन इसके बावजूद PS 2 का कलेक्शन लगभग उसी लेवल पर चल रहा है, जितनी कमाई पहली फिल्म ने की थी।
अमेरिका में छाया चोल साम्राज्य का जादू
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में बताया कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने नॉर्थ अमेरिका में सिर्फ शनिवार को ही 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा कलेक्शन किया। शुक्रवार और उससे पहले के प्रीमियर शोज को मिलाकर इस मार्किट में फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। दो ही दिन में ये अमेरिका में, इस साल की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ है। उम्मीद है कि पहले वीकेंड में PS 2 नॉर्थ अमेरिका में 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा कलेक्शन कर लेगी।