Oscar Awards 2023 : पहली बार भारत ने जीता 2 ऑस्कर, पीएम मोदी ने दी बधाई

mandara
Published:

Oscar Awards 2023 : पहली बार भारत को अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से दो में भारत को सफलता हासिल हुई है। इसी के साथ पूरे देश भी जश्न में डूब गया है। ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में इस गाने को शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली। जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया। इनके चेहरे पर इस अवॉर्ड की जीतने की खुशी देखते ही बन रही थी। बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद ‘आरआरआर’ सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया।

Oscar Awards 2023 : बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग 

Natu-Natu को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवार्ड, RRR के नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पीछे बैठे रहे। RRR का तेलुगु मीनिंग रौद्रम रानम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट है।

Oscar Awards 2023 : बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

95वें अकादमी पुरस्का में द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने काम कर लिया है। इस डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है, जबकि गुनीत मोंगा इसकी निर्माता हैं। खास बात यह है कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है और इसके बाद नामांकित होने वाली तीसरी फिल्म है।

पीएम Modi ने दी बधाई

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। एमएम कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।”

नाटू नाटू गाने के अलावा गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने भी ऑस्कर अवॉर्ड में अपना झांडा गाड़ा है। ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए भी फिल्म की टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, इस सम्मान के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनके काम ने आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के अहमियत को दिखाया है।”

ज़रूर पढ़ें : Dog Wedding : इंटरनेट पर वायरल हुआ कुत्ते की ग्रैंड शादी का वीडियो…!

Slide Bunch News