Sidharth-Kiara Wedding : Sidharth-Kiara की शादी के लिए सजा सूर्यगढ़ पैलेस, इतने बजे होंगे फेरे

mandara
Published:

Sidharth-Kiara Wedding : बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का सबसे अहम दिन आ चुका है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में कुछ ही घंटे बचे हैं और कपल एक दूजे संग सात फेरे लेने के लिए तैयार है। सिद्धार्थ और कियारा आडवणी की हल्दी सेरेमनी हो चुकी हैं और इस दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है। 6 फरवरी को संगीत और हल्दी की रस्म हुई, वहीं 7 फरवरी को शादी होगी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल से लेकर करण जौहर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, जूही चावला-जय मेहता समेत कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं।

बॉलीवुड के पावर कपल्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से सात-फेरे लेंगे। इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

Sidharth-Kiara Wedding की रस्‍में शुरू

सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं। बारात मंडप तक पहुंच गई है। दिलचस्‍प है कि जहां इस ग्रैंड वेड‍िंग में मेहमानों के लिए 100 तरह के पकवान परोसे गए हैं, वहीं बैंड पार्टी भी खास है। दिल्‍ली में चांदनी चौक बाजार इलाके से यह बैंड पार्टी को बुलाया गया है। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा दिल्‍ली के ही रहने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की बारात अपनी दुल्‍हनिया कियारा आडवाणी को लेने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर ही निकल चुकी है। अभी सारे बाराती बैंड की धुन पर झूम रहे हैं। थोड़ी देर में जयमाला की रस्‍म होगी, जिसके बाद मंडप में सात फेरे लिए जाएंगे। दौरान एक्ट्रेस की ब्राइडल लुक में और दोस्त के संगीत में डांस करते हुए कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

https://twitter.com/Ayushh_11/status/1622790460636041224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622790460636041224%7Ctwgr%5E8d1fce99ca31ffc05b764618959921923b0efabd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsidharth-malhotra-and-kiara-advani-haldi-ceremony-details-video-goes-viral-2327889

सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी सेरेमनी से पहले सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें हल्दी सेरेमनी के लिए की गई तैयारियों को देखा जा सकता है. इसमें पूरे एरिया का डेकुरेशन पीले रंग की थीम को लेकर किया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी में पर डे का खर्चा लगभग 2 करोड़ का है। कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में लगभग 80 कमरे बुक किए गए हैं एक रॉयल कमरे का चार्ज करीब 1 करोड़ रुपये है। सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी जिस पैलेस में है, वह जैसलमेर का सबसे महंगा होटल है इस पैलेस में करीब 92 बेडरूम हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में 100 से 150 मेहमान ही शामिल हुए हैं।

कियारा और सिद्धार्थ की शादी का फूड मैन्यू भी काफी लैविश है। बताया जा रहा है कि इसमें 10 देशों से मशहूर डिशेज को शामिल किया गया है। मेन्यू में पंजाबी और राजस्थानी आइटम से लेकर गुजराती, अमेरिकन, चाइनीज, मेक्सिकन, साउथ इंडियन और इटैलियन डिशेज को भी रखा गया है।

Slide Bunch News