Swara Bhaskar Wedding : Swara Bhaskar की शादी का अनोखा कार्ड हुआ वायरल

mandara
Published:

Swara Bhaskar Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। स्वरा भास्कर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और पॉलिटिशियन फहद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके फैंस को चौंका दिया था। स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया था। अचानक स्वरा की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान नजर आए थे, जिसपर यूजर्स ने उन्हें दिल खोलकर बधाई दी । हालांकि, बाद में सभी ने उन्हें जमकर बधाई दी थी। अब दोनों रीति-रिवाज के साथ 15-16 मार्च को दिल्ली में धूमधाम से शादी करेंगे। दोनों के इस शादी फंक्शन का कार्ड भी सामने आ गया है, जो बेहद ही खास है। कार्ड के साथ एक स्पेशल मैसेज लिखा गया है, जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।

स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी

Swara Bhaskar और Fahad Ahmad पारंपरिक तरीके से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने दिल्ली में अपनी नानी के घर पर एक इंटीमेंट शादी की योजना बनायी है। तैयारियां शुरू हो चुकी है। ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस के माता-पिता 15 और 16 मार्च को दिल्ली में अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है। कार्ड, प्रतीक द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

Swara Bhaskar Wedding का अनोखा कार्ड हुआ वायरल

स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। होली के बाद शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी। शादी के कार्ड में लिखा है,

https://www.instagram.com/p/CpaWCMJyXjV/

“कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन पहले दोस्ती मिली। यह एक विरोध से शुरू हुआ, ये देश की हर राजनीतिक घटना के साथ आगे बढ़ता गया। अंधेरे के समय में, हमने उजाला पाया और एक दूसरे को नये नजरिये से देखने लगे। हमने नफरत के समय में प्यार पाया। हां, चिंता और अनिश्चितता और भय था, लेकिन विश्वास और आशा भी है। “

आगे कार्ड में लिखा था, “हमसे जुड़ें और खुशियां शेयर करें, क्योंकि हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो ‘हम’ है। इस बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में उत्सव है, जरूर आए।” इन्विटेशन कार्ड में कपल और उनकी बिल्ली अपनी खिड़की से धर्मनिरपेक्षता पर नारा लगाते हुए भारतीयों के एक बड़े हिस्से में देख रहें है। कला डिजाइन पर बैनरों में से एक में लिखा है, ‘प्यार सबसे बड़ी क्रांति है’। तो वहीं बैकग्राउंड में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मूवी थियेटर चल रहा है।

ज़रूर पढ़ें : H3N2 Virus : अलर्ट! कोरोना के बाद देश में H3N2 वायरस ने दी ‘दस्तक’, जानें क्या है लक्षण-बचाव?

Slide Bunch News