Urfi Javed का अतरंगी अवतार हुआ वायरल, देखें वायरल वीडियो

mandara
Updated:

Urfi javed अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और नया स्टाइल सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा पहना कि उनके लुक को देखकर हर किसी के होश उड़ गए। उर्फी का ये अतरंगी वीडियो कुछ ही देर पहले विरल भयानी (@viralbhayani) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कुछ ही देर में इसे हजारों लोग पसंद कर चुके हैं। खास बात यह है कि इस ड्रेस में सब कुछ उल्टा पुल्टा है, यानी उर्फी ने टॉप की जगह जींस पहना है। उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज फिर कैमरे में कैद हो गया है। इसी बार वह उर्फी ने डेनिम जींस के साथ टॉप की जगह भी जींस पहनी नज़र आ रही हैं।

Urfi Javed का अतरंगी अवतार का वीडियो हुआ वायरल

https://www.instagram.com/p/CoE3X9bDixv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

ऊर्फी जावेद का इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, चर्चा में आया उर्फी का नया अतरंगी आउटफिट। इस वीडियो में उर्फी ने डेनिम जींस के साथ टॉप की जगह भी जींस पहनी नज़र आ रही हैं। ऐसे में इस अतरंगी फैशन सेंस को देखकर सवाल उठना तो लाजमी है। ऐसे में इस अतरंगी फैशन सेंस को देखकर सवाल उठना तो लाजमी है उर्फी उन्होंने अतरंगी फैशन का बारेमें कहा की, ‘मेरा आउटफिट खराब हो गया था जिसके बाद मुझे आनन-फानन में अपने जींस को ही फाड़कर टॉप बनाना पड़ा’। लोगों को उर्फी का ये लुक काफी फनी लग रहा है। इस वीडियो देकर यूजर ने तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बस अब यही देखना बाकी रह गया था. सही है’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये क्या है यार..पर फिर भी लास्ट टाइम से तो सही ही है’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘इनको एक साइकेट्रिस्ट की जरूरत है’. वही एक ने तो लिखा है, ‘यहां तो कार्टून नेटवर्क शुरू हो गया’. बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी उर्फी।

Slide Bunch News