—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Gold Price Update: आज अधिकतम दाम से 6,000 रुपये सस्ते में सोना, जल्द करें खरीदारी, देखिए 24 से 14 कैरेट गोल्ड के दाम

Author Picture
Published On: May 7, 2022

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

नई दिल्लीः सोना शादियों की ख़रीददारी में एक महत्वपूर्ण भाग और अभी चल रहे शादी व्याह की सीजन में सोने की ख़रीदी में धूम मची हुई है। बात करें पूरे देश की तो बड़े-बड़े शहरों के बाजारों में सोने की ख़रीददारी अपने चरम पर है। इसका एक कारण अपने परिचितों, दोस्तों यारों कि शादी के अवसर पर दिया जाने वाला शगुन या गिफ़्ट भी माना जा सकता है। तो अगर आप भी अपने लिए या फिर अपने किसे अपने के लिए सोना-चांदी ख़रीदना चाहते हैं तो यह समय क़ीमतों के लिहाज़ से अच्छा है। अभी की बात करें तो आपको सोना अपने उच्चतम स्तर की कामत से करीब 6,000 रुपये कम में मिल रहा है। साथ ही दरों में गिरावट भी देखने को मिली है, कल शुक्रवार को भी लगभग सभी कैरेट की दरों में गिरावट देखने को मिली है।

Gold Price Today :

IBJA की ओर से शुक्रवार शाम को जारी किए गए आँकड़ो के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। साथ ही 23 कैरेट 51,485 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा । बात करें 20 कैरेट की कीमत की तो लगभग यही दर के भाव उसमें देखने को मिले जो कि 38,769 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट 30,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ ।

सोने की शुद्धता का पैमाना कैरेट क्या होता है?

आपने कैरेट शब्द तो बहुत सुना होगा, तो चलिए आपको बता दें की सोने की शुद्धता का पैमाना दरअसल काम कैसे करता है :

  • 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर 999 लिखा होता है ।
  • 23 कैरेट सोने पर 995 लिखा होता है।
  • 22 कैरेट पर 916 लिखा रहता है।
  • 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 14 कैरेट पर 585 लिखा होता है।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp