IDBI Bank Recruitment 2023 : IDBI Bank भर्ती 2023 नोटिफिकेशन, जल्द करें अप्लाई

mandara
Published:

IDBI Bank Recruitment 2023 : IDBI बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां एक अच्छी खबर है। IDBI बैंक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। IDBI ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार बैंक में 114 पद पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, 03 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IDBI Bank Recruitment 2023 : IDBI बैंक में 114 पदों पर निकली भर्तियां।

आवेदन करने से पहले पद की जानकारी, योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है। यहाँ इन सब के बारे में जानकारी है।

विभागIDBI बैंक
पदों का नाममैनेजर, असिस्टैंट जनरल मैनेजर, डीजीएम
पदों की संख्या114
शैक्षिक योग्यताDiploma
वेतन48,170 रुपए से 89,890 रुपए तक
रोज़गार की जगहAll India
आवेदन करने का अंतिम दिन03 मार्च 2023

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा।

ज़रूर पढ़ें : Income Tax Recruitment 2023 : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 10वीं पास के लिए बंपर नौकरी का मौका, जान लीजिए आवेदन करने के डिटेल

वैकेंसी डिटेल

मैनेजर- 42 पद
असिस्टैंट जनरल मैनेजर- 29 पद
डीजीएम- 10 पद

आवेदन शुल्क

आईडीबीआई एसओ भर्ती में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। इसमें जीएसटी भी शामिल होगा। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को जीएसटी के साथ मात्र 200 रुपए भुगतान करने होंगे। आवेदन शुल्क, ऑनलाइन माध्यम से या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कराया जा सकता है।

आयु सीमा

आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर आवेदन करने उम्मीदवार की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन निम्न

इन पदों पर उम्मीदवारों का आयु सीमा में छूट मिलेगी।

  • डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)
  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • साक्षात्कार (Interview)

ज़रूर पढ़ें : Bank of India Recruitment 2023 : बैंक ऑफ़ इंडिया में PO के 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जाने डिटेल्स

आवेदन योग्यता

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

वेतन

  • मैनेजर- Grade ‘B’ :Rs. 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 years)
  • असिस्टैंट जनरल मैनेजर- Grade ‘C’ : Rs. 63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 years)
  • डीजीएम-Grade ‘D’ : Rs. 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 years)

जानिए कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।

2. लॉग इन पेज पर क्लिक करें।

3. अब “नया रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।

4. अपनी जानकारी दर्ज करें।

5. अब ‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

ज़रूर पढ़ें : Indian Army Agniveer Recruitment 2023 : 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में निकली है वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Slide Bunch News