Indian Army Agniveer Recruitment 2023 : 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में निकली है वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

mandara
Published:

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 : भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां एक अच्छी खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Army Agniveer Notification 2023) जारी किया है। यदि आप भी 10वीं पास है और अग्निवीर के तौर पर करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए करियर बनाने का धमाकेदार अवसर है। इसके तहत भारतीय सेना में अग्निवीर रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है 15 March 2023 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए, इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 में पदों पर निकली भर्तियां।

आवेदन करने से पहले पद की जानकारी, योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है। यहाँ इन सब के बारे में जानकारी है।

विभागIndian Army Agniveer
पदों का नामAgniveer (General Duty, Technical,Clerk / Store
Keeper Technical, Agniveer Tradesmen)
पदों की संख्याClick here
शैक्षिक योग्यता10 Pass
वेतन₹ 36,000-63,840/month
रोज़गार की जगहझारखंड, उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, बिहार
आवेदन करने का अंतिम दिन16 March, 2023

शैक्षिक योग्यता

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) – * 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
* जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर तकनीकी – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर – कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

अग्निवीर ट्रेड्समैन – कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

फिजिकल टेस्ट

  • अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।
  • ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।
  • 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।
  • जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।

ज़रूर पढ़ें : SAI Recruitment 2023 : भारतीय खेल प्राधिकरण में निकली है बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

सिलेक्शन प्रोसेस

गौरतलब है कि हाल ही में सेना ने अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है। जिसके अनुसार अब उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल से किया जाएगा।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा निर्धारित शारीरिक योग्यता की जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
3. जॉब नोटिस खुलेगा जिसमें दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
5. रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
6. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
7. आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

Slide Bunch News