—Advertisement—

[adinserter block="2"]

SAI Recruitment 2023 : भारतीय खेल प्राधिकरण में निकली है बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Author Picture
Published On: February 14, 2023
SAI Recruitment 2023

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

SAI Recruitment 2023 : भारतीय खेल प्राधिकरण में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां एक अच्छी खबर है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत बैंक 152 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है, इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी। 3 मार्च , 2023 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।

SAI Recruitment 2023 : 152 पदों पर निकली भर्तियां।

आवेदन करने से पहले पद की जानकारी, योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है। यहाँ इन सब के बारे में जानकारी है।

विभागभारतीय खेल प्राधिकरण
पदों का नामकोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच
पदों की संख्या152
शैक्षिक योग्यता
वेतन₹ 44900 – 209200
रोज़गार की जगहAll India
आवेदन करने का अंतिम दिन3 मार्च , 2023

ज़रूर पढ़ें : Post Office Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग में 40889 पादों पर निकली शानदार भर्ती, जानें पूरी डिटेल

उम्मीदवारों की योग्यता

SAI में कोच पद पर आवेदन करने के लिए खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ओलंपिक में मेडल जीतने वाले, वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने वाले, कम से कम दो बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले, पैराओलंपिक और इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेने वाले, द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास साई, एनएस या एनआईएस में से किसी संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए। पात्रता के बारे में विस्तृत रूप से में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

१. एसएआई, एनएस एनआईएस से कोचिंग में कोच-डिप्लोमा या समकक्ष या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से
२. भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय या
३.ओलंपिक/ विश्व चैम्पियनशिप/ दो बार ओलंपिक भागीदारी में पदक विजेता, या
४. ओलंपिक/पैरालिंपिक और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भागीदारी, या
५. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता
६. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता के साथ शैक्षिक योग्यता/ पात्रता/ आयु सीमा/ अनुभव (साल में) की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक चेक करने की जरूरत है.

वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 152
हाई परफॉर्मेंस कोच – 25 पद
चीफ कोच – 49 पद
सीनियर कोच – 34 पद
कोच – 44 पद

सैलरी

कोच- 44900 से 142400 रुपये तक
सीनियर कोच- 56100 से 177500 रुपये तक
चीफ कोच- 67700 से 208700 रुपये तक
हाई परफॉर्मेंस कोच- 78800 से 209200 रुपये तक

आवेदन करने की तारीख

उम्मीदवार 10 फरवरी, 2023 को शाम 5:00 बजे से आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 शाम 5.00 बजे तक है।

आयु सीमा

हाई परफॉर्मेंस कोच – अधिकतम यानि Maximum उम्र 60 साल
सीनियर कोच – अधिकतम यानि Maximum उम्र 50 साल
कोच – अधिकतम यानि Maximum उम्र 45 साल

जानिए कैसे करें आवेदन

अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 03 मार्च 2023 के पहले भेज दें। ऐसा करने के लिए साई का पता है उप निदेशक (कोचिंग), भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी गेट), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 03 मार्च 2023 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in/saijobs/ के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp