Guinness World Record : आर्मेनिया के एक एथलीट का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह हेलिकॉप्टर से लटककर पुल-अप लगाता नजर आ रहा है। दरअसल, हैमजास्प लोयान नाम के इस एथलीट ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया और वह इसमें सफल भी रहा। लोयान ने अपने देश की राजधानी येरेवन में हेलिकॉप्टर से लटककर एक मिनट में 32 पुल-अप्स लगाए। एक दिन पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने अधिकृत पेज पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोयान ने अपने ही देश के रोमन सहराडियन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। सहराडियन के नाम पर एक मिनट में 23 पुल-अप लगाने का रिकॉर्ड था। सहराडियन ने यह रिकॉर्ड 2022 में बनाया था।
Guinness World Record : सहराडियन से ट्रेनिंग ली और उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा
इस रिकाॅर्ड को लोयान ने अपने नाम करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रोमन सहराडियन से ट्रेनिंग ली और बाद में उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया- एक मिनट में हेलिकॉप्टर से सबसे अधिक पुल-अप करने का रिकॉर्ड अब हैमजास्प लोयान के नाम है। उन्होंने एक मिनट में 32 पुल-अप किए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी अनोखे और कठीन कार्य के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अर्जित किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्डों की सोने की खान है, इसमें हमें ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं जिन्हें देख हम दंग रह जाते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे कई वीडियो को अपने सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहता है। यहां जाकर आप दुनिया में बने और भी रिकॉर्ड्स को देख सकते हैं।
पिछला रिकॉर्ड 25 का था
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, 1 मिनट में एक हेलीकॉप्टर से सबसे अधिक पुल अप 32 है, जिसे 5 नवंबर, 2022 को आर्मेनिया के येरेवन में हमजास्प ह्लोयन ने कर के दिखाया था। 25 पुल-अप का पिछला रिकॉर्ड 2022 में बेल्जियम के एथलीट स्टेन ब्रुइनिंक उर्फ यूट्यूबर स्टेन ब्राउनी ने बनाया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 64 लाख लोगों ने देखा है वहीं 12 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।
ज़रूर पढ़ें : Reusable Water Bottles : रिसाइकल बोतलों में टॉयलेट सीट से 40,000 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं, शोध में हुआ खुलासा