—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Guinness World Record: दुनिया में चमक उठी भारत में बनी हीरे जड़ित घड़ी, 17,524 हीरों से सजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Author Picture
Published On: January 27, 2023

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Guinness World Record: पिछले (दिसंबर 2018) विश्व रिकॉर्ड धारक, हांगकांग के आरोन शम ज्वैलरी लिमिटेड ने 15,858 हीरों के उत्पादन के साथ आभूषण रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारत के रेनानी ज्वेलर्स (Renani Jewels) ने तोड़ रिकॉर्ड

भारत के रेनानी ज्वेलर्स (Renani Jewels) ने एक ऐसी घड़ी बनाई जिसमें 17,524 हीरे जड़े हैं। इस रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन 29 दिसंबर 2022 को हो गया था, लेकिन गिनीज ने इसकी ऑफिशियल घोषणा अब की है। करीब 11 महीने की मशक्कत के बाद हीरे की यह घड़ी तैयार हो गई है। कंपनी ने इस दुनिया की सबसे ज्यादा हीरो जड़ित घड़ी को श्रींकिया नाम दिया गया, जिसका अर्थ है सौभाग्य की घड़ी।

कंपनी ने घड़ी का नाम रखा गया है श्रीन्किया (Srinkia)

इस घड़ी के डिजाइन में 17,512 सफेद हीरे और 12 काले हीरे जड़े हुए हैं इस घड़ी का कुल वजन 373.30 ग्राम है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा हीरों वाली घड़ी बनकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Srinkia) में नाम दर्ज कराने में कामयाब हो गई. 

शुरुआती डिजाइन फाइनल हो गया तो कंप्यूटर-एडेड-डिजाइन (CAD) की मदद से उसका 3D वर्जन तैयार किया गया। इसके बाद फाइनल डिजाइन प्रिंट किया गया। इस श्रीन्किया घड़ी में इस्तेमाल किए गए हीरे इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लैब (IGI) द्वारा प्रमाणित हैं, ताकि इनकी शुद्धता पर कोई भी संदेह ना रहे।  

श्रीनिका ने ‘मोस्ट डायमंड्स सेट ऑन ए वॉच’ का खिताब हासिल किया है। इस घड़ी में 17,524 प्राकृतिक और हाथ से तराशे गए हीरे जड़े हुए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp