Youtube से कमाई कर ली 50 लाख की जबर्दस्त फीचर्स वाली सेडान Audi A4 कार !

Nemini Jain
Published:

इस सख्स ने Youtube से कमाई कर ले ली 50 लाख की जबर्दस्त फीचर्स वाली सेडान Audi A4 कार जहां दुनियाभर के करोड़ों-अरबों लोगों के लिए यूट्यूब (Youtube) वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म है. वहीं बड़ी संख्या में यह Creators की कमाई का जरिया भी बन चुका है. आपने यूट्यूब के जरिए लाखों की कमाई होने की बातें सुनी होंगी. हाल ही में बिहार के एक यूट्यूबर ने अपनी कमाई से ऑडी कार खरीद ली. बिजनस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के यूट्यूबर हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) ने यूट्यूब वीडियो बनाकर Audi A4 कार खरीदी. वह यूट्यूब पर तरह-तरह के मुद्दों की रिपोर्टिंग कर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. 

इस सख्स ने Youtube से कमाई कर ले ली 50 लाख की जबर्दस्त फीचर्स वाली सेडान Audi A4 कार

हर महीने कितनी इनकम? How much income every month?

उनके चैनल पर 33 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने अब यूट्यूब की कमाई से 50 लाख रुपये की ऑडी कार खरीदी है. उनके सबसे पॉपुलर वीडियो 10 मिनट की कॉमेडी को 20 मिलियन बार देखा जा चुका है. उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसा अभिनय होता है कि लोगों को घटना वास्तविक नजर आती है. उनके वीडियो के कई हिस्से अक्सर हो जाते हैं  हर्ष राजपूत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव का रहने वाले हैं. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने यूट्यूब एडसेंस से हर महीने 8 लाख रुपये तक की कमाई की है.

कार में हैं लग्जरी फीचर्स Car has luxury features

इस सेडान में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190PS और 320Nm) मिलता है, जिसे 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेंट कंट्रोल, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं. 

Slide Bunch News