—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Amazon Pay : RBI ने Amazon पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया, जानें कारण

Author Picture
Published On: March 3, 2023
Amazon Pay

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Amazon Pay : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म अमेजन पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर तीन करोड़ 66 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) और अपने ग्राहक को जानिए (KYC) से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर लगाया गया। आरबीआई ने अपने बयान में कहा, “यह पाया गया कि फर्म केवाईसी आवश्यकताओं पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी”।

Amazon Pay पर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) और अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर लगाया गया। एक बयान में आरबीआई ने कहा, ”यह पाया गया कि संस्था केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) आवश्यकताओं पर आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी।”

आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था कि आखिर निर्देशों का पालन न करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। इसके बाद कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई इस नतीजे पर पहुंचा कि उसके निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप सही हैं और ऐसे में उस पर मौद्रिक जुर्माना लगाया गया।

केंद्रीय बैंक ने हालांकि कहा कि यह जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों के कारण लगाया गया है और इसका मकसद अमेजन पे (इंडिया) का अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर टिप्पणी करना नहीं है। अमेजन पे ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की डिजिटल भुगतान शाखा है।

इन नियमों का किया उल्लंघन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अमेजन पे इंडिया ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रीमेंट्स (PPI) से जुड़े निर्देशों का उल्लंघन किया है. ये निर्देश साल 27 अगस्त 2021 को प्रभावी हुए थे, जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने KYC निर्देश 2016 का भी पालन नहीं किया है। ये निर्देश 25 फरवरी 2016 में जारी किए गए थे. इन्हें वक्त-वक्त पर अपडेट किया गया।

आरबीआई ने जुर्माना पेमेंट एंड सेटलमेंट एक्ट 2007 की धारा 30 के तहत लगाया है। आपको बता दें कि अमेजन पे इंडिया ई कॉमर्स कंपनी अमेजन का डिजिटल पेमेंट प्लेफॉर्म है।

ज़रूर पढ़ें : ‘जीनोम टेस्टिंग’ में Mukesh Ambani की एंट्री, लॉन्च करेंगे 12,000 रुपये का किट

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp