गर्मी के लिए बना है ये पंखा, Amitabh Bachchan भी हुए इस आविष्कार के फैन

mandara
Published:

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उनके पोस्ट आपको कभी निराश नहीं करेंगे। वीडियो हो, स्टेटमेंट हो या फिर कोई तस्वीर, बिग बी उसे अपने अंदाज में दिलचस्प बना देते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

Amitabh Bachchan भी हुए इस आविष्कार के फैन

सिर पर सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगाकर सड़क पर टहल रहे एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो गया है। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को यह वीडियो पसंद आया और उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया।

अमिताभ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 3 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख 17 हजार व्यूज मिल चुके हैं. भारत नए आविष्कारों की जननी है, यानी आविष्कारों की मूल प्रेरणा, भारत माता की भी कैप्शन है। पोस्ट यहाँ देखें।

कई लोग ऐसे होते हैं जो गर्मी के पसीने की वजह से धूप में घर से बाहर निकलने में झिझकते हैं। लेकिन सौर ऊर्जा से चलने वाले पंखे को सिर पर लटकाए और तपती दोपहर की धूप में इधर-उधर घूमते एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में पंखा सिर के ठीक सामने लगाया गया है यानी चेहरे पर हवा ठीक से फूंकने के लिए। साथ ही सिर के पिछले हिस्से में सोलर लगाया गया है। अमिताभ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो की तारीफ की। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि भारतीयों के पास काबिलियत और हुनर ​​की कोई कमी नहीं है सर।

Slide Bunch News