Budget 2023 : जान‍िए बजट क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा

mandara
Published:

Budget 2023 : वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017 में पहली बार 1 फरवरी को बजट पेश किया था और तब से 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा जारी है. अभी तक भारत में 74 आम या वार्षिक बजट पेश किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 14 अंतरिम बजट भी पेश किए गए हैं। 26 नवंबर 1947 को आजाद भारत का पहला बजट वित्त मंत्री रहे शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में सुबह 11 बजे आम अपना पांचवा बजट पेश किया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का ये अंतिम बजट है। इस बजट पर सबकी नजरें इनकम टैक्स स्लैब पर टिकी हैं। निर्मला सीतारमण किस सामान पर टैक्स घटाएंगी या फिर बढ़ाएंगी इसपर भी देश की नजरें होंगी।

जाने बजट (Budget) में क्या होगा सस्ता

  • कैमरा लेन्स और लीथियम आयन बैटरी जैसे मोबाइल फ़ोन में लगने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी कम रहेगी।
  • टेलीविज़न पैनल में लगने वाले सेल के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
  • लैब में बनाए जाने वाले हीरे के बीज पर कस्टम ड़्यूटी कम होगी जिससे इसकी क़ीमत भी कम होगी।
  • तांबे के कचरे पर लगे 2.5 फ़ीसदी के कस्टम ड्यूटी को बदला नहीं जाएगा।
  • डीनेचर्ड इथाइल एल्कोहॉल से कस्टम ड्यूटी हटाया जाएगा।
  • क्रूड ग्लिसिरीन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 7.5 से 2.5 तक घटाई जाएगी।
  • समुद्र से मिलने वाले उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए झींगा के लिए आयात किए जाने वाले खाद्य पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया जाएगा।

जाने बजट (Budget) में क्या होगा महंगा

  • सिगरेट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 16 फीसदी किया जाएगा।
  • सोने की ईंट से बनने वाले सामान पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी।
  • चांदी महंगी होगी, इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा।
  • किचन में लगने वाली चिमनी पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 से बढ़ाकर 15 फ़ीसदी किया जाएगा।

Slide Bunch News