—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Earthquake : Turkey में 7.8 तीव्रता का भूकंप, Richter scale पर तीव्रता 7.8 मापी गई |

Author Picture
Published On: February 6, 2023
Earthquake in Turkey

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Earthquake in Turkey : भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबरें आई हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप की वजह से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप ने भयकंर तबाई मचाई। तुर्की के डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट का कहना है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई। अब तक सैकड़ों लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई।
तुर्की एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से दहल चुका है। तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, आज तड़के रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1300 हो गई है। तुर्की की मदद के लिए भारत भी आगे आया है.

तुर्की की आपदा एजेंसी के मुताबिक ये भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 24 मिनट में आया। इस भूकंप का केंद्र खरामनमारस प्रांत का एलबिस्टन जिला ही था। वहीं,तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 912 तक पहुंच गया है. इसमें सीरिया के आंकड़े जोड़ दें तो ये बढ़कर 1300 तक पहुंच गया है. वहीं, 5,384 लोगों के घायल होने की खबर है. भारत, नाटो और यूरोपियन यूनियन समेत 45 देशों ने मुसीबत की इस घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है. तुर्की सरकार ने लेवल चार अलार्म की घोषणा की है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है.

तुर्की (Turkey) में भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही,

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं। टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रेसक्यू और सर्च ऑपरेशन चलाएगी। पीएमओ के मुताबिक आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तुर्की भूकंप पर अपना दुख जताया था. वहीं, बेंगलुरु में चल रहे इंडिया एनर्जी वीक 2023 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है. कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं. तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने भी तुर्की भूकंप पर ट्वीट कर दुख जताया था. डॉ. एस.जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा ‘तुर्की में भूकंप से जान-माल की हानी से काफी दुखी हूं. मैंने विदेश मंत्री Mevlut Cavusoglu से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस मुश्किल घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.’

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp