Fact Check : पीएम मोदी के मन की बात के हर एपिसोड की कीमत ₹8.3 करोड़? जानें क्या है सच

mandara
Published:

Fact Check : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मासिक भाषण मन की बात (Man Ki baat) ने रविवार को 100वां एपिसोड पूरा किया. इसके बाद, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें प्रधानमंत्री के मन की बात के प्रति एपिसोड की लागत 8.3 करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया है कि अब तक विज्ञापनों पर 830 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। हालांकि, PBI की फैक्ट चेक यूनिट ने ट्वीट किया है कि इस वायरल मैसेज में जो कहा जा रहा है, वह सच्चाई से कोसों दूर है।

जानें क्या है सच

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की तथ्य जांच इकाई ने कहा कि यह पोस्ट झूठा और भ्रामक था। इस हिसाब से मन की बात के लिए अब तक कुल विज्ञापन का आंकड़ा 8.3 करोड़ रुपये है। एक एपिसोड के लिए नहीं जैसा कि वायरल मैसेज में बताया गया है। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि हर एपिसोड विज्ञापन पर निर्भर करता है। पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि यह गलत है।

मन की बात 100वां एपिसोड

सीरियल मन की बात ने रविवार को अपने 100वें एपिसोड पूरे कर लिए। एपिसोड का न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से सीधा प्रसारण भी किया गया था। मन की बात फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है। मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जाता है।

ज़रूर पढ़े : Apps Ban in India : केंद्र सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन! आतंकी करते थे इस्तेमाल

Slide Bunch News