—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Meerut : अगर आप 30 मिनट में 12 किलो समोसा खा लेते हैं तो आपको 71,000 रुपए का इनाम मिलेगा

Author Picture
Published On: June 19, 2023
Meerut

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

Meerut : आमतौर पर आप 10, 15 रुपये के समोसे (Samosa) खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी 12 किलो वजनी इतना बड़ा समोसा देखा है? मेरठ का जायंट समोसा इस वक्त सुर्खियों में है। होटल मालिक ने खुद एलान किया कि अगर आप इस समोसे को 30 मिनट में खत्म कर देंगे तो आपको 71 हजार रुपए कैश दिए जाएंगे।

लालकुर्ती स्थित कौशल स्वीट्स इस अलग समोसे को बनाती है। तीन रसोइयों ने 12 किलो ‘ई बाहुबली’ समोसे तैयार करने और उन्हें तेल में तलने में 90 मिनट का समय लिया। इसे तैयार करने में छह घंटे लगते हैं। एक और खास बात यह है कि आप इस समोसे को अपने जन्मदिन पर केक की जगह काट सकते हैं, मालिक शुभम कौशल कहते हैं।

30 मिनट में खाने पर मिलेगा 71 हजार का इनाम

दुकान के मालिक ने बताया कि वह समोसे की ओर लोगों का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए उन्होनें सोचा कि में 12 किलोग्राम का वजनी बाहुबली समोसा तैयार किया जाए। लोगों को समोसे बहुत पसंद हैं और जब इतना बड़ा समोसा वो देखेंगे तो जरूर वो इसकी तरफ आकर्षिक होंगे। साथ ही दुकानदार ने बताया कि लोग ‘बाहुबली’ समोसा विशेष अवसरों पर ऑर्डर करते हैं। लोग अपने जन्मदिन के मौके पर केक की बजाय बाहुबली समोसे को काटना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने एक और दिलचस्प बात बताते हुए कहा कि आधे घंटे में आलू, मटर, मसाले और ड्राई फ्रूट्स से तैयार इस समोसे को खाने वाले को 71,000 रुपये बतौर इनाम दिये जाएंगे।

आलू, मटर, मसाले, पनीर और ड्राई फ्रूट्स से बने इस समोसे की कीमत 1500 रुपये है. यह देश का सबसे बड़ा समोसा है। कौशल ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस समोसे की खबर फैलते ही करीब 40-50 ऑर्डर आ चुके हैं।

ज़रूर पढ़ें : iQoo Neo 7 Pro : 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQoo का नया स्मार्टफोन लॉन्च को तैयार

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp