PNB Bank के लॉकर में रखे लाखों के नोटों को दीमक खा गया, देखकर उड़े होश !

mandara
Published:

PNB Bank : राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) शहर के पीएनबी बैंक (PNB Bank) की एक ब्रांच में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कस्टमर ने अपने लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर रखे हुए नोट मिट्टी में बदल गए थे। यह सब देखकर महिला चौंक गई और बैंककर्मियों के पास शिकायत लेकर गई। बैंक के लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपये के नोट को दीमक खा गए। जब महिला ग्राहक ने बैंक जाकर अपने लॉकर को खोला तो उसके अंदर रखे हुए नोटों की गड्डियां मिट्टी बन चुकी थीं।

यह घटना लॉकर होल्डर न्यू भूपालपुरा निवासी सुनीता मेहता पत्नी दिलीप मेहता के साथ हुई। जब गुरुवार दोपहर वह बैंक पहुंची और अपना लॉकर नंबर 265 खुलवाया,इसे मई 2022 में खोला गया था, तो लॉकर में रखे नोटों में दीमक लगी देखकर बैंक प्रबंधन को सूचित किया। कपड़े के थैले में रखे दो लाख रुपये और थैले के बाहर 15 हजार रुपये रखे हुए थे। खराब हुए 15,000 रुपये तो बैंक मैनेजर ने हाथों-हाथ बदल दिए, लेकिन जब सुनीता ने घर जाकर नोटों से भरा थैला खोला, तो उसमें रखे दो लाख रुपये के नोटों में भी दीमक लगी मिली। बैंक लॉकर में जिस तरीके से दीमक लगी, उसे देखकर लगा जैसे नोट नहीं मिट्टी का ढेर हों। क्योंकि नोटों के बंडल मिट्टी के ढेर की तरह भुरभुरा कर चूरा हो गए।

PNB Bank अधिकारियों को दी जानकारी

बैंक के सीनियर मैनेजर प्रवीण कुमार यादव का कहना है कि ग्राहक के नुकसान की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। कस्टमर को शुक्रवार को वापस बुलाया है, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। इधर, सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस बैंक शाखा में सीलन की परेशानी है। इसी से कीड़ा या दीमक नोटों को खा गई।

Slide Bunch News