Viral Video : चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला के बैग से निकले अलग-अलग किस्म के 22 सांप

mandara
Published:

Viral Video : दुनिया भर में तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुर्लभ पशुओं में अब सोना, चांदी, नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची एक महिला यात्री के बैग की जांच के दौरान 22 जिंदा सांप मिले। दरअसल सांप जहरीले होते हैं इसलिए लोग इनसे दूर ही रहते हैं, हर जगह जहर की खरीद-फरोख्त का बोलबाला है। आजकल लोग घर में अजगर को पालतू जानवर की तरह पाल रहे हैं। चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंची एक महिला उस समय सहम गई जब सीमा शुल्क विभाग की एक टीम ने उसके सामान की तलाशी ली तो बैग से सांप निकलने लगे।

महिला के बैग से निकले अलग-अलग किस्म के 22 सांप

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर तब लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई, जब कस्टम विभाग (Custom department) के अधिकारियों ने मलेशिया (Malaysia) से आई एक महिला का बैग खोला। बैग खोलते ही महिला के बैग में से एक के बाद एक 22 किस्म के सांप (22 Types of Snakes) निकलकर फर्श पर सरकने लगे। इस हैरान देने वाले नजारे का वीडियो इन दिनों हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि, इन सांपों को प्लास्टिक के अलग-अलग कंटेनर्स में पैक कर के लाया गया था। ये सभी सांप अलग-अलग प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बैग से सांप निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि सीमा शुल्क विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत बैगों की जांच के दौरान पाए गए 22 जीवित सांपों के साथ गिरगिट को जब्त कर लिया।

Slide Bunch News