World Longest Underwater Kiss : पानी के अंदर कपल ने सबसे देर तक kiss करने का रिकॉर्ड, Guinness World Record में नाम दर्ज

mandara
Published:

World Longest Underwater Kiss : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड्स रिकॉर्ड्स में अनोखे कारनामे दर्ज किए जाते हैं। ऐसे कारनामे जो दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलते हों। इन दिनों एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वैलेंटाइन डे के मौके पर एक कपल ने शानदार तरीके से इसे सेलिब्रेट किया और एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक कहीं नहीं है।

World Longest Underwater Kiss : सबसे देर तक किस करने का रिकॉर्ड

कनाडा की माइल्स क्लॉटियर और दक्ष‍िण अफ्रीका के बेथ निएले ने पानी के अंदर सबसे देर तक kiss का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। इसे गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया है। उन्‍होंने एक पूल में पानी के अंदर 4 मिनट 6 सेकंड तक kiss किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड इतालवी टीवी शो के होस्‍ट लो शो देई के नाम था, जिन्‍होंने 3 मिनट 24 सेकंड तक kiss किया था। माइल्स क्लॉटियर और बेथ निएले दोनों गोताखोर हैं और पहले से पहले सगाई कर रखी है। इनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। तीनों एक साथ साउथ अफ्रीका में रहते हैं।

ज़रूर पढ़ें : World Largest Leaf : Guinness World Record में दर्ज हुआ दुनिया का सबसे बड़ा पत्ता

बता दें कि पानी के बाहर सबसे देर तक kiss करने का रिकॉर्ड थाईलैंड के एक्‍काचई और लकसान निरानारात के नाम दर्ज है. इस जोड़े ने 58 घंटे और 35 मिनट और 58 सेकेंड तक लगातार एक दूसरे को kissकिया था। हालांकि, ये रिकार्ड उन्‍होंने 2013 में बनाया था जिसको आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। 2013 में ये नया रिकार्ड बनाते हुए इस कपल ने अपना ही 2011 का रिकार्ड ब्रेक किया था। 2013 में लगातार ढ़ाई दिनों तक ये एक दूसरे को किस करते रहे। उन दिनों इन लोगों ने रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट द्वारा पटाया में वेलेंटाइन डे किस्‍साथन में दो दिवसीस किस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया था और सबसे देर तक एक दूसरे को किस करके वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था। प्रतियोगिता में अन्‍य कपल बेहोश हो गए थे।

Slide Bunch News