No DRS available? IPL 2022: डेवोन कॉनवे को क्यों नहीं मिला DRS, CSK vs MI IPL 2022 match?

Nemini Jain
Published:

मुंबई, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे आईपीएल लीग के 59वें मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले ने उस समय इसे रोचक बना दिया जब सलामी गेंदबाज़ों ने अपने शुरुआती ओवरों में ही कमाल कर दिया । सलामी गेंदबाज डेनियल सैम्स और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स को 5 रनों पर 3 विकेट गिरा कर घुटनो पर ला दिया, मैच शुरू ही हुआ था की दूसरी गेंद पर ही सैम्स ने डेवोन कॉनवे (0) को आउट कर दिया, कुछ ही गेंदों के बाद ऑलराउंडर मोइन अली (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद दूसरे छोर से गेंदबाज़ी कर रहे जस्प्रीत बुमराह ने रॉबिन उथप्पा 1 (6) को आउट कर दिया और चेन्नई का स्कोर बहुत ही दयनीय स्तिथि पर पहुँच गया।

CSK और MI के बीच आईपीएल 2022 मैच में DRS क्यों नहीं?

इस मैच में एक समय सभी अचंभित रह गए जब कॉनवे को अंपायर सी. रविकांत रेड्डी ने आउट करार दिया और इस फैसले को चुनौती देने अर्थात् DRS लेने की अनुमति नहीं मिलने से खिलाड़ी निराश और प्रशंसक अचंबित हो गए, सबके मन में और इंटरनेट पर भी इस सवाल को लेकर बाढ़ सी आ गई की आख़िर डीआरएस क्यों नहीं दिया गया ?

सैम की इन-स्विंग आती गेंद जो कि लेग स्टम्प को मिस करती जाती दिख रही थी, अगर DRS होता तो निष्कर्ष बल्लेबाज़ के पक्ष में जा सकता था ऐसा नज़र आ रहा था पर “तकनीकी समस्या” की वजह से उस समय DRS उपलब्ध नहीं था और ऑन फ़ील्ड अंपायर का निर्णय ही मना पड़ा । बाद में पता चला कि वानखेड़े स्टेडियम में बिजली कटौती के कारण डीआरएस उपलब्ध नहीं था और इसका ख़ामियाज़ा CSK और कॉनवे दोनो को उठाना पड़ा, बहरहाल इस घटना ने दर्शकों के मन में भी यह सवाल तो डाल ही दिया है की इतने बड़े मैच में भी जब क़िस्मत ना हो तो इस तरीक़े की स्तिथि भी बन सकती है।

Slide Bunch News