—Advertisement—

[adinserter block="2"]

,

WPL 2023 : क्रिकेट की दुनिया में हुई Sania Mirza की एंट्री, RCB ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी।

Author Picture
Published On: February 16, 2023
WPL 2023

—Advertisement—

[adinserter block="2"]

WPL 2023 : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब क्रिकेट में अपनी नई पारी का आगाज करती हुई नजर आएंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की सानिया मिर्जा महिला प्रीमियर लीग में मेंटर होगी। पहली बार ही भारत में होगा कि किसी दूसरे खेल के लीजेंड को बतौर मेंटर एक नए स्पोर्ट्स में जोड़ा गया हो।

WPL 2023 में सानिया मिर्जा की एंट्री

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को बड़े ऐलान किए। इस फ्रेंचाइजी ने टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा को टीम का मेंटॉर बनाने की घोषण की और कुछ वक्त के बाद टीम के नए हेड कोच के नाम का भी ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने काफी लंबे समय के इंतजार के बाद पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया है, जिसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी। इस आईपीएल को लेकर पीछले दिन ऑक्शन भी हुए जिसमें कुल 87 खिलाड़ीयों की बोली लगी। सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीते। उन्‍होंने अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खेला था। सानिया ने वहां रोहन बोपन्‍ना के साथ मिश्रित युगत स्‍पर्धा में हिस्‍सा लिया और रनर्स-अप रहीं। बहरहाल, आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्‍त करने की घोषणा की।

सानिया मिर्जा ने कहीं ये बता दें क्रिकेट में इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ”यह मेरे लिए बड़ी सम्मान की बात हैं। आरसीबी महिला टीम के साथ बतौर मेंटर के रूप में जुड़ने से बहुत खुश हूं। सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ” मैं टेनिस से संन्यास के बाद खेल से जुड़े रहने और इसमें अपने योगदान को लेकर सोच रही थी। लेकिन मुझे अब महिला आईपीएल में यह बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं, जो मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हैं.. लेकिन मैं इसे अच्छी तरह निर्वहन करने का प्रयास करूंगी।”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए भारतीय दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटोर नियुक्‍त किया है. सानिया मिर्जा अब आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी.

ज़रूर पढ़ें : Amazon की Self Driving car, इसमें ना ड्राइविंग सीट है और ना ही स्टेयरिंग !

आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्‍त करने की घोषणा की है. आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘जहां हमारा कोचिंग स्‍टाफ क्रिकेट के पक्ष की चीजों को संभालेगा, हम अपनी महिला क्रिकेटर्स को दबाव में बढ़ने के लिए किसी और बेहतर मार्गदर्शक के बारे में नहीं सोच सकते थे। हमारी महिला टीम की मेंटर का स्‍वागत करने के लिए हमारे साथ जुड़‍िए। एक चैंपियन एथलीट और ट्रेलब्‍लेजर। नमस्‍कारा सानिया मिर्जा।’

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp