Gaming Laptops : Dell ने Alienware M16 और Alienware X14 R2 भारत में लॉन्च किए सुपर स्पीड गेमिंग लैपटॉप

mandara
Published:

Gaming Laptops : बाजार में उपलब्ध गैजेट्स इस बात का सबूत हैं कि लोगों की मोबाइल और स्मार्टफोन गेमिंग में दिलचस्पी बढ़ रही है। बाजार में नए स्मार्टफोन के साथ-साथ प्रीमियम सीरीज के गेमिंग लैपटॉप भी उपलब्ध हैं। इस बार डेल ने एलियनवेयर सीरीज में एक आकर्षक गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। Dell ने Alienware m16 और Alienware X14 R2 सुपर स्पीड ग्राफिक्स, गेमिंग सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा है। यहां नए गेमिंग लैपटॉप के बारे में अधिक जानकारी दी गई है।

इस Gaming Laptops के फिचर्स

Alienware M16 और X14 R2 दोनो गेमिंग सेग्मेंट के लैपटॉप हैं। Alienware M16 और X14 R2 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बदलने वाले हैं। अगर आप प्रीमियम क्लास का गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप डेल के इन लैपटॉप्स को चेक कर सकते हैं। दोनों ही लैपटॉप अब सेल के लिए उपलब्ध हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। इन दोनों ही गेमिंग लैपटॉप की कीमत क्रमश: 1,84,990 रुपये और 2,06,990 रुपये है।

Alienware M16 के फीचर्स

इस लैपटॉप में यूजर्स को16 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 16:10 रेश्यो के साथ आता है। इस लैपटॉप में डिस्प्ले क्वालिटी के 3 ऑप्शन मिलते है। आपको यह 165Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। तीनों लैपटॉप डायनामिक डिस्प्ले स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके साथ ही इसमें, एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक सपोर्ट, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। Alienware M16 में 13th जनरेशन इंटेल कोर i9 13900HX CPUs मिलता है। NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU और 9TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Alienware X14 R2 के फीचर्स

Alienware X14 R2 में 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसका डिस्प्ले QHD+ पैनल के साथ आता है जिसमें 2560×1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है। Alienware X14 R2 की डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.इसमें 13th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU दिया गया है। इसमें यूजर्सको 32GB तक की LP-DDR5 रैम और 4TB तक की स्टोरेज मिल जाती है।

ज़रूर पढ़े : Vivo S17e : जल्द मार्केट में एंट्री लेगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए क्‍या है कीमत और फीचर्स

Slide Bunch News