Google Pixel 7a जल्द होगा भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट से होगी बिक्री

mandara
Published:

Google Pixel 7a : Google ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में नया पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel 7a भारत में 11 मई को लॉन्च करेगा। कंपनी ने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी एक ट्वीट से दी है। हालांकि ट्वीट में फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पिक्सल 7a स्मार्टफोन ही होगा। Google, 10 मई को होने वाले Google I/0 2023 में अपने लेटेस्ट अफोर्डेबल पिक्सेल सीरीज डिवाइस की घोषणा कर सकता है। हालांकि कंपनी ने आने वाले लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक में इससे जुड़ी सारी जानकारियों आ चुकी हैं।

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

ऑनलाइन एक नई रिपोर्ट में लॉन्च से पहले Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। Google Pixel 7a में 6.1 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में Google Tensor G2 चिपसेट मिलेगा, यही समान प्रोसेसर Pixel 7 और Pixel 7 Pro में दिया गया था। स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB LPDDR5 RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी।

कैमेर

Pixel 7a में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 72 घंटे तक चल सकती है और 20W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलेगा

7 कलर ऑप्शन के साथ होगा लॉन्च

Google Pixel 7a में Vivid Ube, Mayo Cream, Tide Orange, Crispy Kale और Dinuguan Black जैसे 7 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा जा सकता है। इसमें यूजर्स को Google Tensor G2 प्रोसोसर मिलेगा।

कीमत

Google pixel 7a दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है। अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

जरूर पढ़े : WhatsApp Ban : 47 लाख भारतीय अकाउंट्स ने बंद किए WhatsApp, जानें क्या है वजह?

Slide Bunch News