Kiara Advani शादी के बाद नई लग्जरी कार के साथ नज़र आई

mandara
Published:

Kiara Advani : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में कियारा आडवाणी भी एक हैं। स्टाइलिंग से लेकर उनके फैशन सेंस तक, फैंस कियारा की हर अदा पर जान छिड़कते हैं। अब एक्ट्रेस अपनी नई चमचमाती कार के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ छुट्टियां मनाने जापान गई हुई थीं। बीते हफ्ते ही दोनों मुंबई वापस लौटे हैं। वेकेशन से लौटते ही एक्ट्रेस अपने काम में बिजी हो गईं। कियारा आडवाणी के कार कलेक्शन में अब एक नई कार शामिल हो गई है। उन्होंने मर्सिडीज-बेंज मेबैक कार खरीदी है। इसमें उन्होंने ट्रैवल किया और पैपराजी की नजर उन पर पड़ी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कियारा ने लग्जरी कार के साथ स्पॉट हुईं

https://www.instagram.com/reel/Cs3R4eos6Qb/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

‘सत्यप्रेम की कथा’ स्टार कियारा को 30 मई 2023 को अपनी नई लग्जरी कार में मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो में जाते हुए देखा गया। उन्हें एक ब्लैक कलर की ‘मर्सिडीज मेबैक’ से बाहर निकलते हुए और डबिंग रूम की ओर जाते देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लग्जीरियस कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपए है। ऐसा लगता है कि कियारा की सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद यह पहली बड़ी खरीदारी है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे से प्यार करते थे। इस साल फरवरी के महीने में इस कपल ने शादी की थी। इनकी शादी राजस्थान में काफी धूमधाम से हुई। हाल ही में ये कपल जापान गया था। वे वहां आराम से घूमते रहे हैं। उनके एयरपोर्ट पहुंचने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

फिल्मों की बात करें तो कियारा आडवाणी कई फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम किया है। खबर थी कि फिल्म में बरो वेडिंग सीन पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होने के बाद यह जोड़ी फिर से एक हो गई।

ज़रूर पढ़ें : RBI Recruitment 2023 : कानूनी अधिकारी, सहायक प्रबंधक और अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Slide Bunch News