OnePlus Pad : OnePlus जल्‍द लेकर आ रहा अपना पहला टैबलेट, सामने आई भारतीय कीमत

mandara
Published:

OnePlus Pad : OnePlus ने जल्द ही भारत में अपना पहला टैबलेट लाने वाला है। OnePlus कंपनी ने फरवरी में OnePlus 11 के साथ OnePlus Pad की घोषणा की थी। इसकी घोषणा के दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन उत्पाद अभी तक बिक्री पर नहीं आया है। हाल ही में, कंपनी ने कई बाजारों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया। लेकिन कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को ही होगा।

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Pad टैबलेट में 11.6-इंच का 2.8K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक का है। इसके साथ ही वनप्लस के इस टैब में 2.5D कर्व्ड ग्लास और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 4nm प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें Mali-G710 10-कोर GPU का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 9,510mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 पर रन करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। OnePlus Pad में 13MP का संगल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

कीमत

https://twitter.com/ROBIN_AYN_/status/1648560273534459905?

कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को ही होगा। अब एक फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इस पैड की कीमतों का पता चला है। इस‍ लिस्‍ट‍िंग को ट्विटर यूजर @Robin_AYN_ ने स्‍पॉट किया है। उन्‍होंने दो स्‍क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इनसे पता चलता है कि वनप्लस पैड को इसी महीने से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। लीक डिटेल्स बताती हैं कि वनप्लस टैब को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसकी कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Slide Bunch News